मध्य प्रदेश में फसल नुकसान की राहत राशि 10 दिन में बांटे, CM शिवराज ने दिया आदेश
बैठक में उन्होने कहा, खरीफ फसलों के लिए खाद का अग्रिम भंडारण करें. किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय में असुविधा नहीं होनी चाहिए. साथ ही भुगतान समय पर सुनिश्चित हो. ग्रीष्मकाल में पेयजल की व्यवस्था बेहतर एवं सुचारू बनी रहे. प्रतिदिन जल प्रदाय हो, जहां पेयजल परिवहन की व्यवस्था करनी है, उसकी भी तैयारी अग्रिम रूप से कर लें.
भोपाल, 10 मार्च: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि से कई इलाकों में नुकसान हुआ है, किसान चिंतित हैं, सरकार ने किसानों को हर संभव मदद का भरेासा दिलाया है. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने सात दिन में सर्वे पूरा कर 10 दिन के भीतर राहत राशि बांटना शुरू करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री चौहान ने बीते रोज देर रात निवास कार्यालय में विकास यात्रा के फीडबैक संबंधी बैठक को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि ओलावृष्टि से नुकसान का सर्वे सात दिन में पूरा करें और 10 दिन के भीतर राहत राशि बांटना शुरू की जाए. यह भी पढ़ें: 'पेगासस राहुल गांधी के फोन में नहीं, उनके दिमाग में है'- शिवराज सिंह चौहान
बैठक में उन्होने कहा, खरीफ फसलों के लिए खाद का अग्रिम भंडारण करें. किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय में असुविधा नहीं होनी चाहिए. साथ ही भुगतान समय पर सुनिश्चित हो. ग्रीष्मकाल में पेयजल की व्यवस्था बेहतर एवं सुचारू बनी रहे. प्रतिदिन जल प्रदाय हो, जहां पेयजल परिवहन की व्यवस्था करनी है, उसकी भी तैयारी अग्रिम रूप से कर लें.
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि विकास यात्राएं व्यवस्थित और अभूतपूर्व तरीके से हुई हैं. यात्राओं में सरकार के साथ समाज भी जुड़ा. सभी 230 विधानसभाओं में यात्राएं हुई. सभी ओर यात्रा की प्रशंसा हुई है. कलेक्टर्स ने कई नवाचार किए हैं. यात्रा का स्वरूप अद्भुत था. मुख्यमंत्री ने यात्रा की सफलता के लिए सभी को बधाई दी.
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि यात्रा का फॉलोअप हो. इस दौरान जो कमी मिली हो उसे पूरा किया जाये. शेष रहे कार्यों को भी पूरा करें. यात्रा तभी परफेक्ट होगी जब जीरो डिफेक्ट होगा. यात्रा की रिपोर्ट भेजी जाए, जिससे कमियों को पूरा किया जा सके.
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि लाडली बहना योजना अत्यंत महत्वपूर्ण है, जो बहनों की जिंदगी बदलने में मील का पत्थर साबित होगी. बहनें योजना के लाभ से वंचित नहीं रहें. प्राण-प्रण से योजना का लाभ दिलवाने में जुट जाएं. गाँव और वार्ड में पहुंचकर बहनों के आवेदन भरवाए जाएं. बहनों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए.