
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में देश-विदेश से लगातार लोगों का आना जारी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिएगुरुवार को पहुंचे. दोनों नेता महाकुंभ मेले में शामिल होने के बाद एक साथ पवित्र गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों राज्य के मुख्यमंत्री एक साथ गंगा में डुबकी लगा रहे हैं.
इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपनी पत्नी सुमन सैनी के साथ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शामिल होने के लिए गुरुवा को पहुंचे थे. जहा पर नायब सिंह सैनी ने गंगा में स्नान किया. PM Modi Mahakumbh Visit: संगम में डुबकी लगाने के बाद बोले पीएम मोदी, ‘करोड़ों लोगों की तरह, मैं भी भक्ति भावना से भर गया’
सीएम मोहन यादव और भजनलाल शर्मा ने गांग में लगाई आस्था की डूबकी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी इस दौरान उन्होंने हाथ में रुद्राक्ष लेकर मंत्रोच्चारण भी किया. साथ ही गंगा मैया में डुबकी लगाने के बाद भगवान भास्कर को अर्घ्य भी दिया. पीएम मोदी ने महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने विचार साझा किए थे.
कुंभ मेला 26 फरवरी तक चलेगा
बता दें कि 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक तीन अमृत स्नान हो चुके हैं. महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा, जिसमें स्नान करने के लिए लाखों श्रद्धालु रोजाना संगम पहुंच रहे हैं.