MP Bus Accident: मध्य प्रदेश के खरगोन में बस पलटी, चार यात्रियों की मौत
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में शनिवार को एक तेज रफ्तार निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में तीन महिलाओं सहित चार यात्रियों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं.
खरगोन (मध्य प्रदेश), 30 नवंबर : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में शनिवार को एक तेज रफ्तार निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में तीन महिलाओं सहित चार यात्रियों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.
जानकारी के अनुसार, बस खरगोन से अलीराजपुर जा रही थी. सेगांव थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होने के बाद वह पलट गई. दुर्घटना जिरातपुरा फाटे के पास हुआ. हादसे की जानकारी के बाद पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा. बस के नीचे बड़ी संख्या में यात्री दबे हुए थे जिन्हें जेसीबी मशीन की मदद से बाहर निकाला गया. हादसे में तीन महिलाओं और एक बच्चे की मौत हुई है. वे सभी बस के नीचे दब गए थे. घायलों को बस से बाहर निकालने में आसपास के इलाकों के ग्रामीणों ने भी काफी मदद की. हादसे में घायल 20 से ज्यादा यात्रियों को उपचार के लिए सेगांव के अस्पताल और जिला अस्पताल भेजा गया है. यह भी पढ़ें : UP Shocker: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक महिला ने प्रेमी की मां को मार डाला
बस पलटने के बाद यात्रियों की चीख-पुकार मच गई. वहां से गुजर रहे लोगों के अलावा आसपास के निवासी घायलों की मदद के लिए सबसे पहले पहुंचे. पुलिस और प्रशासन के राहत बचाव कार्य में आम लोगों ने भी मदद की. बस में सवार यात्रियों और प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो यात्री बस की रफ्तार काफी ज्यादा थी जिस कारण उसका संतुलन बिगड़ा और वह पलट गई. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.