मध्यप्रदेश: बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर को धमकी भरा पत्र भेजने का मामला, आरोपी महाराष्ट्र के नांदेड से गिरफ्तार

भोपाल से बीजेपी सांसद सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को धमकी भरा पत्र भेजने के आरोप में मध्य प्रदेश की एटीएस ने महाराष्ट्र के नांदेड जिले से एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है.

सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ( फोटो क्रेडिट- ANI )

भोपाल से बीजेपी सांसद सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) को धमकी भरा पत्र भेजने के आरोप में मध्य प्रदेश की एटीएस ने महाराष्ट्र के नांदेड जिले से एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम डॉक्टर सैयद अब्दुल रहमान खान (Syed Abdul Rahman Khan)  है. पुलिस का दावा है कि आरोपी डॉक्टर सांसद को अक्टूबर महीने में पत्र भेजा था. जिस पत्र को उन्होंने 13 जनवरी की रात को खोला तो मालूम पड़ा कि उस पत्र में धमकी दी गई है. जिसके बाद पुलिस  को जानकरी देने के बाद मामले की जांच पड़ताल के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है.

दरअसल प्रज्ञा ने भोपाल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें किसी ने कुछ लिफाफे और पत्र भेजा गया है, जिसमें जहरीला रसायनिक पदार्थ है. जिसके बाद पुलिस ने उनके आवास से तीन लिफाफे बरामद किए गए. जिसमें से कुछ उर्दू में लिखे हुए थे. पुलिस की माने तो आरोपी डॉक्टर पहले भी अफसरों को लिफाफे भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.  यह भी पढ़े: BJP सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर स्पाइस जेट की ‘खराब मेजबानी’ पर हुईं नाराज, आवंटित सीट नहीं दिए जानें पर दर्ज कराई शिकायत

आरोपी के बारे में नांदेड के इतवारा पुलिस पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक प्रदीप ककाडे ने बताया कि जांच के दौरान मध्यप्रदेश एटीएस ने यह पाया कि नांदेड के धानेगांव इलाके में रहने वाला डॉक्टर सैयद अब्दुल रहमान खान ने यह संदिग्ध लिफाफे ठाकुर को भेजे हैं.  आरोपी पेशे से डॉक्टर होने की वजह से वह इस इलाके में अपना क्लीनिक चलाता है.

Share Now

\