Bhopal: कमला नेहरू अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में लगी आग में 3 बच्चों की झुलसकर मौत, सीएम शिवराज सिंह ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित कमला नेहरू अस्पताल (Kamla Nehru Hospital) के चिल्ड्रन वार्ड में सोमवार को अचानक से आग लग गई. इस आग में तीन बच्चों के झुलसने से मौत हो गई हैं. वहीं घटना पर दुख जताते हुए राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

कमला नेहरू अस्पताल व सीएम शिवराज सिंह (Photo Credits ANI)

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित कमला नेहरू अस्पताल (Kamla Nehru Hospital) के चिल्ड्रन वार्ड में सोमवार को अचानक से आग  लग गई. वार्ड में आग लगने के बाद पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गई. इस बीच अस्पताल की तरफ से इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काफी मशक्कत के बाद किसी तरह से काबू पाया. इस बीच आग में झुलसने से तीन बच्चों की मौत हो गई. वहीं अस्पताल में लगी आग की घटना पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर दुख जताने के साथ ही उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में आग की घटना दुखद है, बचाव कार्य तेजी से हुआ. घटना की उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं. जांच एसीएस लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मोहम्मद सुलेमान करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, बचाव कार्य तेजी से हुआ, आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश पहले से गंभीर रूप से बीमार होने पर भर्ती तीन बच्चों को नहीं बचाया जा सका. यह भी पढ़े: Madhya Pradesh: भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में लगी आग, कई बच्चों को इमारत में फंसे होने की आशंका

कमलनाथ का ट्वीट:

अस्पताल के जिस चिल्ड्रन वार्ड में आग लगी है. वह बिल्डिंग के तीसरे मंजिल पर है. कहा जा रहा है कि जिसे जल्द ही एक नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाना था, लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया. हादसे के पीछे मुख्य वजह अबतक सामने नहीं आ पाई है. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि सिलेंडर या वेंटिलेटर में ब्लास्ट होने या फिर शॉर्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ. जो जांच का विषय है.

अस्पताल के जिस चिल्ड्रन वार्ड में आग लगी थी. उस वार्ड में करीब 40 बच्चों का इलाज चल रहा था. दमकल अधिकारियों के अनुसार अस्पताल में आग करीब 9 बजे के आसपास लगने की उनके पास सूचना आई थी. जिसके तुरंत बाद उनकी टीम अस्पताल पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गई.  बता दें कि कमला नेहरु बाल अस्पताल भोपाल के सरकारी हमीदिया अस्पताल का हिस्सा है जो कि प्रदेश के सबसे बड़े चिकित्सा केंद्रों में से एक है.

Share Now

\