झारखंड : जादू-टोने के आरोप में मां-बेटी की हुई हत्या, प्राथमिकी दर्ज

झारखंड के पश्चिम सिंघभूम जिले में जादू-टोना करने के आरोप में एक महिला और उसकी बेटी को पहले तो बुरी तरह पीटा गया और इसके बाद उन्हें मार डाला गया. उन्होंने शुक्रवार को मामला दर्ज कराया.

जादू टोना द्वारा झारखंड में पांच महिलाओं की हुई मौत (Photo Credits : IANS)

रांची : झारखंड (Jharkhand) के पश्चिम सिंघभूम जिले में जादू-टोना करने के आरोप में एक महिला और उसकी बेटी को पहले तो बुरी तरह पीटा गया और इसके बाद उन्हें मार डाला गया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. यह घटना नक्सल प्रभावित रोवाओली गांव में गुरुवार रात को हुई.

पुलिस के अनुसार, घटना के दौरान महिला का पति सुभाष खंडैत और बेटा भागने में सफल रहे. उन्होंने शुक्रवार को मामला दर्ज कराया. खंडैत ने शिकायत में लिखा कि सोमवार को उनके घर में एक पूजा आयोजित हुई थी जिसमें उनके पड़ोसी रामबिलास की पत्नी शामिल हुई थीं.

यह भी पढ़ें : झारखंड में युवक की पिटाई पर बोले केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, गला दबाकर नहीं, गले लगाकर बोला जा सकता है ‘जय श्री राम’

पूजा के बाद वह बीमार हो गई. इसके बाद रामबिलास के परिजनों ने खंडैत की पत्नी और बेटी पर हमला कर दिया. पश्चिम सिंघभूम के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) आनंद मोहन ने मीडिया को बताया, "प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. हम मामले की जांच कर रहे हैं."

Share Now

\