केरल में कोरोना और Zika का डबल अटैक, एक दिन में मिले 17 हजार से ज्यादा कोविड मरीज, जीका संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 41 हुई
केरल में कोरोना वायरस के साथ ही जीका वायरस का भी कहर देखने को मिल रहा है. केरल में बुधवार को कोविड-19 के 17,481 नए मामले सामने आए और 105 मरीजों की मौत हो गई. उधर, राज्य में जीका वायरस संक्रमण के तीन और मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है.
तिरुवनंतपुरम: केरल (Kerala) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के साथ ही जीका वायरस (Zika Virus) का भी कहर देखने को मिल रहा है. केरल में बुधवार को कोविड-19 के 17,481 नए मामले सामने आए और 105 मरीजों की मौत हो गई. उधर, राज्य में जीका वायरस संक्रमण के तीन और मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है. COVID-19: कोविड-19 की दूसरी लहर से जूझ रहे केरल में लोगों ने घरों में मनायी बकरीद
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, केरल में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 32,05,197 और मृतकों की संख्या 15,617 हो गई है. राज्य में लगातार दूसरे दिन संक्रमण दर करीब 12 फीसदी रही और यहां के तीन जिलों में 2,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए. जबकि 14,131 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 30,59,441 हो गई. वहीं, अब 1,29,640 मरीजों का उपचार चल रहा है.
अधिकारिक बयान के अनुसार, राज्य में मलाप्पुरम से 2,318, एर्नाकुलम से 2,270, कोझिकोड से 2,151 मामले सामने आए हैं. नए मरीजों में से 97 स्वास्थ्यकर्मी हैं.
वहीं, केरल में जीका वायरस से संक्रमित पांच मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा कि 26 और 37 वर्षीय अनायरा के दो निवासी तथा पेट्टा के 25 वर्षीय एक निवासी में जीका वायरस की पुष्टि हुई.
जॉर्ज ने कहा कि तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज की वायरस विज्ञान प्रयोगशाला में की गई जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई. उन्होंने कहा कि इस समय सभी संक्रमितों की हालत संतोषजनक है.