Moradabad Molestation Case: मुरादाबाद में बुर्काधारी महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, अस्पताल में मांगी माफी; देखें VIDEO
(Photo Credits UP Police)

Moradabad Molestation Case: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक बुर्काधारी महिला से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इ मुठभेड़ में गोली आरोपी के पैर में लगी है. वारदात के बाद गिरफ्तार युवक की पहचान 22 वर्षीय आदिल के रूप में हुई है, जो उमरी गांव का निवासी है और एक निजी नर्सिंग होम में कंपाउंडर के तौर पर काम करता है.

भागते समय पुलिस ने आरोपी के पैर में मारी गोली

पुलिस के मुताबिक, वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और उसकी तलाश शुरू कर दी गई. घटना के बाद से फरार आदिल देर रात बाइक से भागने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने उसे रामगंगा घाट के पास, जिगर कॉलोनी स्थित नट बाबा मठ के पीछे रोकने का प्रयास किया. इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. यह भी पढ़े: Singapore Airlines Molestation Case: सिंगापुर की फ्लाइट में एयर होस्टेस से छेड़छाड़ करने वाले भारतीय युवक को 3 हफ्ते की जेल

 बुर्काधारी महिला से छेड़छाड़ करना युवक को पड़ा भारी

देखें वीडियो

आरोपी के पास से एक देशी तमंचा और कुछ जिंदा कारतूस बरामद

मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पास से एक देशी तमंचा, जिन्दा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के महज 12 से 14 घंटे के भीतर आरोपी को ट्रैक कर लिया गया और दबोच लिया गया.

आरोपी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज

गिरफ्तारी के बाद आदिल को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उकस इलाज चल रहा अहि. इलाज के बीच उसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में आरोपी घायल अवस्था में पुलिस अधिकारियों से माफी मांगता नजर आ रहा है. वह हाथ जोड़कर और कान पकड़कर कहता है, "मैं दोबारा ऐसा नहीं करूंगा, मुझे माफ कर दीजिए.