Monsoon 2020 Update: मुंबई, पालघर, रत्नागिरि, कोल्हापुर समेत इन इलाकों में अगले 3 घंटे के दौरान भारी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बारिश | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- PTI)

Mumbai Rains: मुंबई सहित महाराष्ट्र (Maharashtra) के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने बताया, 'अगले तीन घंटों के दौरान मुंबई, पालघर, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरि, कोल्हापुर, औरंगाबाद, जालना, परभणी, नांदेड़, जलगाव, धुले और नंदुरबार के उपनगरों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.' मंगलवार रात से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है. मुंबई के कई इलाकों में जलभराव हो गया है.

भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने मुंबई में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था जिसे बाद में अपग्रेड कर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. शहर की बारिश पर जारी विशेष बुलेटिन में विभाग ने कहा कि अगले 18 घंटे के दौरान मुंबई शहर, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में छिटपुट भारी से बुहत भारी बारिश के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.

अगले 3 घंटे भारी बारिश का अनुमान

भारी बारिश के कारण मुंबई की मरीन लाइन इलाके में बुधवार रात ग्रांट रोड (Grant Road) इलाके में एक बिल्डिंग का हिस्सा गिर गया है. इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं. जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उनका उपचार जारी है.

मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को मुंबई और उसके उपनगरों में तेज बारिश होने की संभावना है. बरसात को देखते हुए बीएमसी ने लोगों को आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है. लोगों को समुद्र तटों पर न जाने की अपील की गई है, साथ ही जलजमाव वाले इलाकों में भी जाने से बचने का निर्देश दिया गया है.