आगरा. अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर ताजमहल इन दिनों बंदरो के आतंक के लिए सुर्खियों में है. बंदरो की टोली ने ताज का दीदार करने आए सैलानियों पर ये अचानक हमला कर दिया. सुबह बंदरो ने फ्रांस के सैलानियों पर झटप पड़े और इसमें दो लोग घायल हो गए. सैलानियों के पैर से खून निकलने लगा. जिसके बाद आसपास के दुकानदारों ने हल्ला कर बंदरो से उन्हें बचाया. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने ताज परिसर से बंदरो को भगाया.
खबरों के मुताबिक सुबह के वक्त जब सैलानी ताज का दीदार करने पहुंचे तब बंदरो ने उनपर हमला कर दिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक बंदरो ने सैलानियों को दांत से काट लिया. जिसके बाद दोनों घायल हो गए. वहीं इस घटना के बाद लोगों ने उन्हें बचा तो लिया लेकिन वे तब तक घायल हो चुके थे. फिलहाल दोनों को इलाज कर दिया गया है.
Two tourists injured after being attacked by monkeys inside Taj Mahal premises in Agra #UttarPradesh pic.twitter.com/WNLXyCbvil
— ANI UP (@ANINewsUP) May 22, 2018
वहीं इस घटना के बाद ताजमहल की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. इस घटना के बाद कई सैलानी डरे हुए हैं. बता दें हर साल लाखों की संख्या में दुनियाभर से सैलानी भारत में ताज का दीदार करने आते हैं. अगर इस तरह की घटना पर समय रहते लगाम नहीं लगाई गई तो ताज आने वाले पर्यटकों की संख्या पर असर पड़ सकता है.