मनी लॉन्ड्रिंग केस: राबर्ट वाड्रा के लिए अहम दिन, बेल या जेल पर अदालत आज करेगी फैसला
ईडी ने कहा वाड्रा से “हिरासत में लेकर पूछताछ किये जाने की जरूरत है और जांच को प्रभावित करने का जोखिम भी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई वाड्रा पर लंदन स्थित 12, ब्रायंस्टन स्क्वायर में 19 लाख पाउंड में संपत्ति की खरीद में धन शोधन का आरोप है
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट सोमवार को इस बात का फैसला करेगी कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) और उनके करीबी मनोज अरोड़ा को अग्रिम जमानत मिलेगी या नहीं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को रॉबर्ट वाड्रा से हिरासत में पूछताछ की मांग की थी और हिरासत में पूछताछ की मांग की थी. अदालत का फैसला शाम चार बजे तक आने की उम्मीद जताई जा रही है.
बता दें कि अदालत ने पिछले गुरुवार को धनशोधन मामले में राबर्ट वाड्रा की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया. वाड्रा के विदेश में स्थित 19 लाख पाउंड से जुड़ी संपत्ति से संबंधित मामले पर सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने कहा कि वह वाड्रा और उसके सहयोगी मनोज अरोड़ा की याचिका पर एक अप्रैल की तारीख मुकर्रर की थी.
यह भी पढ़ें:- दिल्ली में AAP-कांग्रेस में गठबंधन की उम्मीदों का हुआ THE END, राहुल गांधी ने केजरीवाल को कहा NO
गौरतलब हो कि वर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन के एक मामले में रॉबर्ट वाड्रा की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज करने की मांग करते हुए दिल्ली की एक अदालत को बताया कि उनसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जरूरत है. जिसके बाद विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने वाड्रा को एक अप्रैल तक अंतरिम राहत देते हुए कहा कि उनकी याचिका पर वह सोमवार को आदेश देंगे.
ईडी ने कहा वाड्रा से “हिरासत में लेकर पूछताछ किये जाने की जरूरत है और जांच को प्रभावित करने का जोखिम भी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई वाड्रा पर लंदन स्थित 12, ब्रायंस्टन स्क्वायर में 19 लाख पाउंड में संपत्ति की खरीद में धन शोधन का आरोप है.