Mohan Bhagwat Video: केरल के कोच्चि में बोले RSS चीफ मोहन भागवत, 'विकसित भारत कभी भी युद्ध का कारण नहीं बनेगा'

संघ प्रमुख मोहन भागवत इन दिनों केरल के कोच्चि दौरे पर हैं, जहां रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने अपने भाषण में कहा, "विकसित भारत, विश्व गुरु भारत, कभी भी युद्ध का कारण नहीं बनेगा और न ही कभी किसी का शोषण करेगा.

(Photo Credits ANI)

Mohan Bhagwat Video: संघ प्रमुख मोहन भागवत इन दिनों केरल के कोच्चि दौरे पर हैं, जहां रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने अपने भाषण में कहा, "विकसित भारत, विश्व गुरु भारत, कभी भी युद्ध का कारण नहीं बनेगा और न ही कभी किसी का शोषण करेगा.

मेक्सिको और साइबेरिया का किया जिक्र

आगे संघ प्रमुख ने कहा, "हम मेक्सिको से लेकर साइबेरिया तक गए हैं, हम पैदल चले, छोटे-छोटे बोटों में यात्रा की, हमने किसी के क्षेत्र में घुसकर उसे नष्ट नहीं किया, न ही किसी का राज्य हड़पा. हमने सभी को सभ्यता सिखाई. भारतीय ज्ञान की परंपरा देखें, वह सत्य में निहित है, और इस सत्य में संपूर्ण संसार की एकता का भाव है.

भारत को लेकर मोहन भागवत का बड़ा बयान

मोहन भागवत इसे पहली भी इस तरह ....

यह पहली बार नहीं है जब RSS प्रमुख ने इस तरह का बयान दिया है. उन्होंने पहले भी भ्रष्टाचार और अन्य सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपने विचार व्यक्त किए हैं, और उनकी बातें अक्सर भारत में सुर्खियां बनती हैं.

Share Now

\