LOC के पास रहने वाले लोगों में बांटे गए फ्री डिश सेट-टॉप बॉक्स, मुफ्त में दिखाए जाएंगे 100 चैनल
सरकार ने J-K में बांटे फ्री डिश सेट टॉप बॉक्स (Photo Credits: Twitter/File)

श्रीनगर: केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) और राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) राज्य के लिए विस्तृत पहलों की शुरुआत की. सूबे की राजधानी में आयोजित एक शानदार समारोह में दोनों मंत्रियों ने जम्मू-कश्मीर में दूरदर्शन (Doordarshan) के फ्री डिश सेट टॉप बॉक्स बांटे. इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्य पाल मलिक भी मौजूद थे.

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में लोगों तक सूचना, शिक्षा और मनोरंजन के संदेश का प्रसार करने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय विशेष रूप से दूरदर्शन के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि बुनियादी आवश्यकताओं के बाद, सूचना और मनोरंजन लोगों की सबसे महत्वपूर्ण जरूरत है और पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार इन सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए लोगों तक पहुंचने के लिए सभी कदम उठा रही है.

आकाशवाणी की भूमिका की सराहना करते हुए, जावड़ेकर ने कहा कि पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ जैसे माध्यम के जरिये इस माध्यम की सेवाओं का बड़ी कुशलता के साथ उपयोग किया है जो अब बेहद लोकप्रिय हो चुका है. उन्होंने आगे कहा कि दूरदर्शन और आकाशवाणी की विश्वसनीयता है जो उनको कभी-कभी अफवाहों में बह जाने वाले अन्य चैनलों के मुकाबले अच्छी स्थिति में रखती है. उन्होंने कहा कि दूरदर्शन विश्वास करने योग्य संस्था है.

वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने डोगरी कार्यक्रम और समाचार बुलेटिन के शुभारंभ से लोगों में गर्व और एकजुटता की भावना आएगी. उन्होंने दूरदर्शन को एक ऐसा चैनल बताया, जो दिलों को जोड़ सकता है. गौरतलब हो कि यह सेट टॉप बॉक्स नि:शुल्क प्रदान किया गया और दर्शक 100 चैनल  मुफ्त में देख सकेंगे.