7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार दे सकती है बड़ा तोहफा, मार्च में 4% डीए बढ़ाने की उम्मीद (Watch Tweet)
केंद्र सरकार होली से पहले यानी मार्च में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 4% की बढोत्तरी कर सकती है. इस बढ़ोत्तरी से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत (DR) 50 फीसद हो जाएगा.
7th Pay Commission: केंद्र सरकार होली से पहले यानी मार्च में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 4% की बढोत्तरी कर सकती है. इस बढ़ोत्तरी से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत (DR) 50 फीसद हो जाएगा. यानी कर्मचारी की सैलरी में सीधे तौर पर 720 रुपये का इजाफा देखने को मिलेगा.
इससे पहले अक्टूबर 2023 में केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी की थी. इसके साथ उनका महंगाई भत्ता 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो गया था.
यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान
इस खबर से जुड़ा ट्वीट देखें:
बता दें, सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता हर महीने श्रम ब्यूरो द्वारा जारी औद्योगिक श्रमिकों के लिए नवीनतम उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर तय किया जाता है. DA में बढ़ोतरी 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर स्वीकृत फॉर्मूले के मुताबिक होगी.
केंद्र सरकार अगर फिर से 4% DA बढ़ाती है तो कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका लाभ 1 जनवरी 2024 से ही मिलेगा. हालांकि, इस इसे लेकर केंद्र की ओर से अभी कोई औपचारिक एलान नहीं किया गया है.