दिल्ली: कश्मीर मुद्दे को लेकर हलचल तेज, मोदी सरकार ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, लिया जा सकता है बड़ा फैसला
पीएम मोदी (फाइल फोटो )

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर सरकार के फैसला लेने की अटकलों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में सोमवार को केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक हो रही है. अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री के आवास पर सबसे पहले पहुंचने वालों में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) और विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad) शामिल हैं. यह बैठक प्रधानमंत्री के आवास पर ही हो रही है. जम्मू-कश्मीर में पिछले सप्ताह हुई अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के बाद से ही वहां माहौल अशांत बना हुआ है.

इस बैठक को लेकर अटकलें लगायी जा रही हैं कि केन्द्र सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 35ए को खत्म करने की योजना बनायी है. इस प्रावधान के तहत राज्य के निवासियों को सरकारी नौकरियों और जमीन के मामले में विशेषाधिकार प्राप्त होता है. यह भी पढ़े: कश्मीर मुद्दे को लेकर पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का बड़ा बयान, कहा- इस मसले का कोई हल नहीं

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में जब से बड़े पैमाने पर सेना के जवानो को भेजा गया है और यह खबर है कि भारत सरकार कश्मीर से अनुच्छेद 35ए को खत्म कर देगी तभी से जम्मू-कश्मीर में बवाल मचा हुआ है. हालत को देखते हुए वहा पर इंटरनेट और फोन की सेना बंद कर दी गई है. ताकि हालात ना बिगड़े.