मॉब लिंचिंग को लेकर असदुद्दीन ओवैसी का आरएसएस पर बड़ा हमला, कही ये बड़ी बात

असदुद्दीन ओवैसी ने देश के विभ‍िन्‍न हिस्‍सों में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर हो रहे हमलों को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधा है। उन्‍होंने कहा कि देश में 'जय श्रीराम' या 'वंदे मातरम' नहीं बोलने वालों पर जो भी हमले हो रहे हैं, उनके तार आरएसएस से जुड़े हैं.

असदुद्दीन ओवैसी (Photo Credtis ANI)

नई दिल्ली: मॉब लिंचिंग को लेकर देश में घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. इन्हीं घटनाओं को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) लगातर मोदी सरकार (Modi Government ) पर हमला कर रहे हैं. इस घटना को लेकर ही ओवैसी ने आरएसएस (RSS) पर हमला किया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि जय श्रीराम और वंदे मातरम के नाम पर लोगों को पीटा जा रहा है. जो अब ये घटनाएं रुकने वाली नहीं हैं.

ओवैसी अपने तीखे अंदाज में कहा कि जय श्रीराम और वंदे मातरम नहीं बोलने पर सिर्फ  दलित और मुस्लिमों को टारगेट किया जा रहा है. उन्होंने अपने बयान में संघ पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन घटनाओं के पीछे जो भी संगठन हैं उनका संबंध संघ परिवार से है. इसलिए अब ये घटनाएं रुकने वाली नहीं है. यह भी पढ़े: झारखंड मॉब लिंचिंगः 15 साल पहले भीड़ ने नहीं की थी तबरेज अंसारी के पिता की हत्या, परिजन ने बताई पूरी सच्चाई

बता दें कि देश में आये दिन जय श्रीराम और वंदे मातरम नहीं बोलने को लेकर लोगों के पिटाई का मामला सामने आ रहा है. ताजा मामला झारखंड का है जहां तबरेज अंसारी नाम के एक मुस्लिम युवक को भीड़ ने चोरी का आरोप लगते हुए पकड़ा. जिसके बाद एक खंभे से बंधकर जमकर पिटा इस दौरान लोगों पर आरोप लगे की लोगों ने युवक से जय श्रीराम के नारे भी लगवाये. इन घटनाओं को लेकर ओवैसी मोदी सरकार के खिलाफ लगातर हमला कर रहे हैं.

Share Now

\