फिर भीड़ ने की दरिंदगी, इंफाल में बाइक चोरी के शक में MBA छात्र को पीट-पीटकर मार डाला

देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला मणिपुर के इंफाल का है. जहां भीड़ ने दरिंदगी की सारी हदे पार करते हुए एक MBA छात्र को मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के मुताबिक भीड़ ने युवक को गाड़ी चोरी के शक में पीट-पीट कर मार डाला.

प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credit: PTI)

इंफाल: देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला मणिपुर के इंफाल का है. जहां भीड़ ने दरिंदगी की सारी हदे पार करते हुए एक 26 साल के एमबीए छात्र को मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के मुताबिक भीड़ ने युवक को गाड़ी चोरी के शक में पीट-पीट कर मार डाला. जबकि मृतक के दो सहयोगी भीड़ से खुद को बचाते हुए मौके से भागने में कामयाब रहे.

यह घटना गुरुवार को थौरोइजाम अवांग लेइकई इलाके में हुई. मृतक की पहचान फारूक अहमद खान के रूप में हुई है. वह मणिपुर के थौबल जिले के लिलोंग हाओरेबी कॉलेज में एमबीए की पढाई कर रहा था. पुलिस ने इस मामले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और इन सभी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

यह भी पढ़े- 'मासुका' कानून से मॉब लिंचिंग रोकने में जुटी मोदी सरकार, ऐसे होगी सजा

पुलिस अधीक्षक जोगेशचंद्र हाओबिजाम ने कहा कि भीड़ हत्या में शामिल होने के संदेह में चार लोगों के साथ एक दोपहिया वाहन के मालिक को गिरफ्तार किया गया. उसने गैराज में अपना वाहन पार्क कर रखा था. दोपहिया वाहन के मालिक को गिरफ्तार करने के कारण पुलिस अधिकारी ने नाम का खुलासा नहीं किया. भारत में मॉब लिंचिंग की ज्यादातर घटनाएं अफवाहों पर

वहीं गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए लोगों ने थाने का ही घेराव कर दिया. लोग गिरफ्तार लोगों को रिहा करने की मांग कर रहे है. स्थानीय निवासियों के मुताबिक भागे गए दो वाहन चोरों को गिरफ्तार करने की जगह पुलिस ने एक दोपहिया वाहन के मालिक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

मॉब लिंचिंग की घटनाओं में वृद्धि लोगों की बदलती मानसिकता पर सवाल खड़े करती है. ज्यादातर मॉब लिंचिंग की घटना उत्तर प्रदेश, झारखंड, बंगाल, असम, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र राज्यों में हुई है. देश में 2010 से लेकर 2017 के बीच मॉब लिंचिंग की 63 घटनाएं हुई, जिसमें 28 लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. आपको जानकर हैरत होगी कि ऐसी घटनाओं में से 52 फीसदी अफवाहों पर आधारित थीं.

Share Now

\