मॉब लिंचिंग: वकील सुधीर ओझा ने कोंकणा सेन और अनुराग कश्यप समेत 49 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया केस, 3 अगस्त को होगी सुनवाई
मॉब लिंचिंग मामले में पीएम मोदी को खत लिखने वाली अभिनेत्री कोंकणा सेन, अपर्णा सेन और अनुराग कश्यप समेत 49 लोगों के खिलाफ वकील सुनील ओझा ने क्रिमिनल केस दर्ज कराया है. बिहार कोर्ट में इस मामले की सुनवाई 3 अगस्त को होनी है.
पटना: भीड़ हिंसा यानी मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) को लेकर फिल्मी सितारों और बुद्धिजीवियों समेत 49 लोगों द्वारा पीएम मोदी (PM Modi) को खत लिखे जाने के मामले में अब एक वकील ने बिहार की अदालत (Bihar Court) में याचिका दायर कराई है. वकील सुधीर ओझा (Advocate Sudhir K Ojha) ने बिहार की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में राजद्रोह, राष्ट्रीय एकता के प्रति पूर्वाग्रह रखने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है. वकील सुधीर ओझा ने बॉलीवुड अभिनेत्री कोंकणा सेन (Konkana Sen), अपर्णा सेन और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) समेत खत लिखने वाले सभी 49 लोगों के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज कराया है.
उनका कहना है कि मॉब लिंचिंग को लेकर देश में असहिष्णुता का आरोप लगाने वाले 49 लोगों ने जानबूझकर देश की छवि को धूमिल करने की कोशिश की है. ऐसा करके उन लोगों ने पीएम के कामकाज को कमतर आंका है. इस मामले की सुनाई 3 अगस्त को होने वाली है.
पीएम को खत लिखने वाली 49 हस्तियों के खिलाफ केस-
इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराने वाले सुधीर कुमार ओझा ने अभिनेत्री कंगना रनौत, निर्देशक मधुर भंडारकर और विवेक अग्निहोत्री को गवाह के तौर पर नामजद भी किया है. इनका नाम उन 61 हस्तियों में शुमार है, जिन्होंने 49 बुद्धिजीवियों के खत के जवाब में बयान जारी किया था. यह भी पढ़ें: मॉब लिंचिंग: पीएम मोदी को 49 प्रसिद्ध हस्तियों ने लिखा पत्र, ममता बनर्जी समर्थन में उतरीं, कहा- इस पर राजनीति शर्म की बात
बता दें कि 25 जुलाई को फिल्मकार मणिरत्नम, अनुराग कश्यप, श्याम बेनेगल, अपर्णा सेन, इतिहासकार रामचंद्र गुहा समेत कुल 49 हस्तियों ने मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा था. इन हस्तियों ने पीएम से कहा था कि सिर्फ संसद में मॉब लिंचिंग की निंदा करने से काम नहीं चलेगा. इसके खिलाफ क्या एक्शन लिया जा रहा है, उसके बारे में बताइए.
हालांकि इसके जवाब में शुक्रवार को गीतकार प्रसून जोशी, गायिका मालिनी अवस्थी समेत 61 जानी मानी हस्तियों ने बयान जारी किया. इन हस्तियों ने पीएम को पत्र लिखने वालों पर चुनिंदा घटनाओं पर आक्रोश प्रकट करने और झूठा विमर्श गढ़ने का आरोप लगाया.