महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के धुले से मोब लिचिंग की एक बड़ी घटना सामने आ रही है. इस मामले के बाद सवाल उठ रहा है कि आखिर कानून को हाथ में लेने का ठेका इन लोगों को किसने दिया। ऐसे मामलों पर प्रशासन तुरंत हरकत में आता है. बावजूद इसके ऐसे लोगों के हौसले बुलंद होते है और वे कानून को ठेंगा दिखाते हुए खुद ही जज बन सही या गलत का फैसला करने लगते है. ताजा मामले में धुले के रैनपाड़ा गांव में भीड़ ने पांच लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बताना चाहते है इन लोगों पर बच्चा चोर होने का आरोप लगाया गया था.
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन तुरंत हरकत में आया. इस मामले में महाराष्ट्र सरकार ने बताया कि पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
We have arrested 10 people. Strong action will be taken. I appeal everybody not to believe in such posts that are circulated on social media. Law should not be taken in hands. I will visit Dhule tomorrow: Deepak Kesarkar, MoS, Maharashtra on 5 people lynched in Dhule pic.twitter.com/eGH6L7HFTg
— ANI (@ANI) July 1, 2018
यह घटना रविवार सुबह 11 बजे की है. गांव के लोगों ने पांच लोगों को घेर लिया. उन पर पहले पत्थरों और डंडों से हमला किया गया. इसके बाद उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया गया. यहां उनसे फिर मारपीट की गई. इन लोगो को इतना पीटा गया कि इनकी मौत हो गई.
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों से मोब लिचिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं. झारखंड में भी पिछले दिनों बच्चा चोर होने का आरोप लगाकर कुछ ग्रामीणों ने कुछ लोगों की हत्या कर दी थी.