Manipur Violence: मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर कांग्रेस और AAP ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का घेराव किया है. कांग्रेस-AAP ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से मणिपुर के एमएमए (MMA) फाइटर चुंगरेंग कोरेन (Chungreng Koren) का एक वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में चुंगरेंग कोरेन ने एमएफएन इंटरीम बैंटमवेट वर्ल्ड टाइटल (MFN Interim Bantamweight World Title) जीतने के बाद पीएम मोदी से मणिपुर में शांति के लिए गुहार लगाई है.
कांग्रेस का ट्वीट देखें:
मोदी जी,
मणिपुर में हिंसा हो रही है. हर दिन लोग मर रहे हैं. लोग कैम्प में रहने को मज़बूर हैं. खाना नहीं मिल रहा. बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही.
मोदी जी, एक बार तो मणिपुर आ जाइए.
- Chungreng Koren
काश PM मोदी मणिपुर का दर्द समझ पाते. काश वो मणिपुर जाते. pic.twitter.com/DIGL8wPPxr
— Congress (@INCIndia) March 11, 2024
उन्होंने कहा है कि मोदी जी करीब एक साल से मणिपुर में हिंसा जारी है. हर दिन लोग मर रहे हैं और कई लोग रिलीफ कैंपों में हैं. रिलीफ कैंपों में भोजन और पानी की कमी है. बच्चे ठीक से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. हम लोग फ्यूचर के लिए काफी परेशान हैं. मणिपुर को जल्द से जल्द शांति चाहिए. इसलिए प्लीज एक बार मणिपुर विजिट कर लीजिए.
AAP का ट्वीट देखें:
"1 साल हो गये, मणिपुर में हिंसा जारी है। लोग मर रहे हैं। एक बार मणिपुर में विजिट कर लें मोदी जी, यहाँ हमें शांति चाहिए।- Chungreng Koren (Indian #MatrixFightNight Wrestler)
खिलाड़ी जीत पर भी दुख में रो रहा है, देश का ये हाल कर दिया है Modi ने। pic.twitter.com/tMwTh1jnAi
— AAP (@AamAadmiParty) March 11, 2024
चुंगरेंग कोरेन के इस वीडियो पर कांग्रेस ने कैप्शन में लिखा- काश PM मोदी मणिपुर का दर्द समझ पाते. काश वो मणिपुर जाते. वहीं AAP ने लिखा कि खिलाड़ी जीत पर भी दुख में रो रहा है. मोदी ने देश का ये हाल कर दिया है.