Manipur Violence: MMA फाइटर चुंगरेंग कोरेन की PM मोदी से अपील, कहा- प्लीज एक बार मणिपुर विजिट कर लीजिए, कांग्रेस- AAP ने शेयर किया VIDEO
Chungreng Koren | Credit- X

Manipur Violence: मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर कांग्रेस और AAP ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का घेराव किया है. कांग्रेस-AAP  ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से मणिपुर के एमएमए (MMA) फाइटर चुंगरेंग कोरेन (Chungreng Koren) का एक वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो में चुंगरेंग कोरेन ने एमएफएन इंटरीम बैंटमवेट वर्ल्ड टाइटल (MFN Interim Bantamweight World Title) जीतने के बाद पीएम मोदी से मणिपुर में शांति के लिए गुहार लगाई है.

यह भी पढ़ें: Manipur Deport Myanmar Citizens: मणिपुर से वापस भेजे जाएंगे म्यांमार के 77 नागरिक, सैन्य कब्जे के बाद भागकर आए थे भारत

कांग्रेस का ट्वीट देखें:

उन्होंने कहा है कि मोदी जी करीब एक साल से मणिपुर में हिंसा जारी है. हर दिन लोग मर रहे हैं और कई लोग रिलीफ कैंपों में हैं. रिलीफ कैंपों में भोजन और पानी की कमी है. बच्चे ठीक से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. हम लोग फ्यूचर के लिए काफी परेशान हैं. मणिपुर को जल्द से जल्द शांति चाहिए. इसलिए प्लीज एक बार मणिपुर विजिट कर लीजिए.

AAP का ट्वीट देखें: 

चुंगरेंग कोरेन के इस वीडियो पर कांग्रेस ने कैप्शन में लिखा- काश PM मोदी मणिपुर का दर्द समझ पाते. काश वो मणिपुर जाते. वहीं AAP ने लिखा कि खिलाड़ी जीत पर भी दुख में रो रहा है. मोदी ने देश का ये हाल कर दिया है.