Mixing of COVID-19 Vaccine: कोरोना के खिलाफ अब वैक्सीन की मिक्स डोज, तमिलनाडु में होगा क्लिनिकल ट्रायल
दोनों वैक्सीन के मिश्रण का यह क्लिनिकल ट्रायल वेल्लोर (तमिलनाडु) के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC) में होगा. नीति आयोग के डॉ वीके पॉल ने कहा, "CMC वेल्लोर में वैक्सीन की खुराक के मिश्रण पर रिसर्च स्टडी की अनुमति दी गई है."
नई दिल्ली: भारत में COVID-19 के खिलाफ टीकाकरण में इस्तेमाल होने वाली दो मुख्य वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सिन (Covaxin) के मिश्रण पर रिसर्च को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने मंजूरी दे दी है. दोनों वैक्सीन के मिश्रण का यह क्लिनिकल ट्रायल वेल्लोर (तमिलनाडु) के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC) में होगा. नीति आयोग के डॉ वीके पॉल ने कहा, "CMC वेल्लोर में वैक्सीन की खुराक के मिश्रण पर रिसर्च स्टडी की अनुमति दी गई है." Johnson & Johnson की सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन को भारत में मिली हरी झंडी, स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी.
माना जा रहा है कि कोविशील्ड और कोवैक्सिन की मिक्स डोज कोरोना वायरस पर अधिक असरदार साबित होगी. केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) की एक विषय विशेषज्ञ समिति ने 29 जुलाई को इस रिसर्च को करने की सिफारिश की थी. अब वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC) में एक यह रिसर्च किया जाएगा. परीक्षण में 300 वॉलिंटियर्स को कोवैक्सिन और कोविशील्ड की एक-एक खुराक दी जाएगी.
इससे पहले इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने एक अध्ययन के बाद कहा था कि कोवैक्सीन और कोविशील्ड की मिक्सिंग और मैचिंग स्टडी में बेहतर परिणाम देखने को मिले. दो कोविड टीकों को मिलाने से बेहतर सुरक्षा परिणाम मिले.
ICMR ने मई में उत्तर प्रदेश के एक गांव में कोविशील्ड और कोवैक्सिन के "आकस्मिक" मिश्रण का विश्लेषण किया था. इस घटना में कोविशिल्ड की पहली खुराक देने के छह सप्ताह बाद दूसरी खुराक के रूप में कोवैक्सिन दिया गया था. इसका विश्लेषण करने पर, ICMR ने पाया कि "दो अलग-अलग COVID-19 वैक्सीन की मिक्स डोज एक ही वैक्सीन की दो खुराक की तुलना में बेहतर नतीजे देती है.