Navi Mumbai Shocker: नवी मुंबई के खारघर में लूट, बदमाशों ने महिला के गले से 80 हजार रुपये की सोने की चेन छिनकर फरार (Watch Video)
Chain Snatcher (Photo Credits File)

Navi Mumbai Shocker: मुंबई से सटे नवी मुंबई में महिला के गले से सोने की चेन छिनने की एक घटना सामने आई है. दो बाइक पर सवार दो लूटेरों में एक लूटेरा महिला के पीछे आता है और एक झटके में चेन छिनकर वहां से फारार हो जाते हैं. महिला जब तक उनके पकड़ने के लिए चिल्लाती तब तक वे दोनों वहां से भाग चुके थे. दोनों लूटेरे वहां से फारार हो गए. लेकिन वहां पर लगे सीटीवी में दोनों कैद हो गए हैं. सीसीटीवी में भी देखा जा सकता है कि दोनों लूटेरों में एक लूटेरा महिला के गले से चेन छिनकर भाग रहा है.

Video: