मिर्जापुर : कामाख्या एक्सप्रेस के इंजन और जनरेटर रूम में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं
कामाख्या एक्सप्रेस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब उसकी जनरेटर अचानक धूं-धूं कर जलने गली. जिसके बाद ड्राइवर ने सतर्कता दिखाते हुए पार्सल बोगी और जनरेटर के डिब्बे को अलग कर दिया. फिलहाल इस हादसे में अभी तक किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आ रही है
मिर्जापुर: कामाख्या एक्सप्रेस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब उसकी जनरेटर अचानक धूं-धूं कर जलने गली. जिसके बाद ड्राइवर ने सतर्कता दिखाते हुए पार्सल बोगी और जनरेटर के डिब्बे को अलग कर दिया. फिलहाल इस हादसे में अभी तक किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आ रही है. वहीं इस आग की घटना के कारण दिल्ली से हावड़ा जाने वाली रूट की ट्रेनों पर असर पड़ रहा है. घटना मुगलसराय और मिर्जापुर के बीच हुई. इसके बाद आग बुझाने का काम जारी है.
खबरों की माने तो आग तकरीबन जेनेरेटर में सुबह 11:30 बजे लगी. बता दें कि ट्रेन ड्राइवर के सूझ-बूझ के चलते बड़ा हादसा टला गया. आधिक जानकारी की प्रतीक्षा है....
यह भी पढ़ें:- पुणे में कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, 5 मजदूरों की मौत
गौरतलब हो कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह आग लग गई. आग लगने से स्टेशन पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी. जिसके कारण कैंटीन में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. इसके अलावा रेलवे काउंटर पर रखे कई टिकट रोल भी जल गए.