Mira Road Snatching Case: मुंबई से सटे मीरा रोड में दो फूड डिलीवरी बॉय गिरफ्तार, बुजुर्ग महिला का ₹4 लाख का मंगलसूत्र छीनने का आरोप; VIDEO
मुंबई से सटे मीरा रोड इलाके में शुक्रवार सुबह सैर पर निकली एक बुजुर्ग महिला से ₹4 लाख का सोने का मंगलसूत्र छीनने के मामले में पुलिस ने दो फूड डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच यूनिट-1 (मीरा-भायंदर वसई-विरार पुलिस) ने की है.
Mira Road Snatching Case: मुंबई से सटे ठाणे के मीरा रोड इलाके में शुक्रवार सुबह सैर पर निकली एक बुजुर्ग महिला से ₹4 लाख का सोने का मंगलसूत्र छीनने के मामले में पुलिस ने दो फूड डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच यूनिट-1 (मीरा-भायंदर वसई-विरार पुलिस) ने की है.
अकेली बुजुर्ग महिला को बनाया निशाना
पुलिस के अनुसार, महिला सुबह के समय मार्निंग वॉक कर रही थीं. इसी दौरान दोनों आरोपी युवकों ने सुनसान गली में महिला को अकेला पाकर उसका मंगलसूत्र छीन लिया और मौके से फरार हो गए। यह पूरी घटना पास लगे एक CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी, जिसकी मदद से पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया. यह भी पढ़े: Mumbai Shocker: मुंबई के गिरगांव में फूड डिलीवरी बॉय ने पैंट नीचे कर महिला के साथ की अश्लील हरकत, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मंगलसूत्र छीनने के आरोप में दो फूड डिलीवरी बॉय गिरफ्तार
पिछले 10 दस साल से दोनों फूड डिलीवरी का काम करते हैं
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नीरज राजनूत (25) और सुनील राज (22) के रूप में हुई है। दोनों आपस में सगे भाई हैं और पिछले 10 वर्षों से मीरा रोड इलाके में रह रहे थे। दोनों पेशे से फूड डिलीवरी का काम करते हैं और देर रात तक ड्यूटी करते हैं.
पूछताछ में किए य बड़ा खुलासा
पूछताछ में दोनों ने पुलिस ने दोनों के बारे में बड़ा खुलासा किया हैं. दोनों ने बताया कि वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया. पुलिस फिलहाल यह भी जांच कर रही है कि क्या यह इनका पहला अपराध है या पहले भी किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल रहे हैं.
CCTV की मदद से दोनों गिरफ्तार
घटना के तुरंत बाद महिला ने मीरा रोड पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच यूनिट-1 के अधिकारियों ने जांच शुरू की और 50 से अधिक CCTV कैमरों की फुटेज खंगालकर दोनों आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों युवक मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं. पुलिस अब यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं उनका किसी संगठित अपराध गिरोह से कोई संबंध तो नहीं है.