Mumbai Shocker: मुंबई के गिरगांव में फूड डिलीवरी बॉय ने पैंट नीचे कर महिला के साथ की अश्लील हरकत, पुलिस ने किया गिरफ्तार
(Photo Credits Pixabay)

Mumbai Shocker: मुंबई के गिरगांव इलाके में एक फूड डिलीवरी बॉय द्वारा एक  शादीशुदा महिला के साथ अश्लील हरकत का मामला सामने आया हैं. महिला और उसके पति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम शेख शाहरूख हैं. अश्लील हरकत  के बाद से ही वह गिरफ्तारी की डर से फरार हो गया था.  यह भी पढ़े: Agra Shocker: शर्मनाक! ताजमहल घूमने आई विदेशी पर्यटक से सेल्समैन ने की अश्लील हरकत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 21 मार्च  की घटना

पुलिस में दी शिकायत के अनुसार महिला ने  21 मार्च को फूड डिलीवरी ऐप के माध्यम से ऑर्डर किया था. आर्डर के बाद एजेंट महिला  के घर पहुंचा. दरवाजा खोलते ही उसने अपनी पैंट नीचे कर उसे अश्लील तरीके से अपने प्राइवेट पार्ट को दिखाया. जिसे देखकर महिला चौंक गई और तुरंत अपने पति को इसके बारे में बताया. पति तुरंत बाहर और उसका पीछा किया. लेकिन वह भागने में  सफल रहा. जिसके बाद महिला और उनके पति ने डिलीवरी कंपनी से संपर्क किया, लेकिन उचित कार्रवाई न होने पर उन्होंने मुंबई के वीपी रोड पुलिस स्टेशन में आरोपी के बारे में शिकायत दर्ज कराई.

शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश शुरू की. तलाश करते करते आरोपी को 4 अप्रैल को  मुंबई के गांव देवी इलाके से उसे गिरफ्तार करने में सफलत मिली. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है.