Kanpur Shocker: नाबालिग के साथ हैवानियत! दबंगों ने जमकर पीटा, चप्पल चटवाई, पेशाब पिलाई, कानपुर की घटना का वीडियो आया सामने;VIDEO
उत्तर प्रदेश में आएं दिन दबंगों के अत्याचार की घटनाएं सामने आती है. अभी कुछ दिन पहले कथावाचक के साथ मारपीट के बाद अब कानपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है.
कानपुर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में आएं दिन दबंगों के अत्याचार की घटनाएं सामने आती है. अभी कुछ दिन पहले कथावाचक के साथ मारपीट के बाद अब कानपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहांपर के 17 साल के नाबालिग के साथ अमानवीयता की हदे पार की गई. इस नाबालिग को जमकर पीटा गया. इसके बाद इसको चप्पल पर थूंककर चटवाया गया और इसके बाद इसे पेशाब भी पिलाई गई. इस दौरान इन बदमाशों ने इस घटना का पूरा वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
इस हैवानियत से भरी घटना का पुलिस ने संज्ञान लिया और आरोपियों तलाश में पुलिस जुट गई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @medineshsharma नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: नाबालिग के साथ हैवानियत, गोली मारकर हत्या, खेत में मिला नग्न शव, फतेहपुर जिले की भयावह घटना
नाबालिग के साथ मारपीट
झांसे में लेकर सुनसान जगह ले गए
जानकारी के मुताबिक़ 17 वर्षीय किशोर, जो गुजैनी क्षेत्र में एक कॉस्मेटिक की दुकान चलाता है, 25 जून की शाम दुकान पर मौजूद था. तभी एक जान पहचान वाले युवक दीपक ने उसे फोन कर मदद की गुहार लगाई और मिलने को बुलाया. किशोर जैसे ही बताए गए स्थान पर पहुंचा, वहां पहले से ही दीपक के दो साथी शांतनु और डीके भी मौजूद थे. तीनों ने किशोर को बहलाकर एक कार में बैठाया और सुनसान स्थान पर ले गए.
चप्पल चटवाई और पिलाया पेशाब
कार से ले जाकर तीनों युवकों ने किशोर को एक बंद कमरे में रखा. फिर उस पर शारीरिक हमला किया गया.इसके बाद उसने जो कुछ सहा, वो रूह कंपा देने वाला है .आरोपियों ने पहले उसके साथ बेरहमी से मारपीट की, फिर डीके ने चप्पल पर थूककर उसे चाटने को मजबूर किया.इतना ही नहीं, दीपक ने जबरन पेशाब पिलाया.इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस एक्टिव
घटना के कुछ दिन बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ, जिसमें नाबालिग रोते-बिलखते हुए रहम की भीख मांगता दिख रहा है, लेकिन आरोपी उसकी एक न सुनते. वीडियो सामने आते ही पुलिस ने तत्परता दिखाई और शनिवार देर रात एफआईआर दर्ज की.
डीसीपी ने दी जानकारी
डीसीपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि तीनों आरोपियों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में किसी पुरानी दुश्मनी के संकेत नहीं मिले हैं. फिलहाल, पुलिस की दो टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी हुई हैं और जल्द उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा.