फतेहपुर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें एक 16 साल की नाबालिग एक दिन पहले गायब हुई थी. उसका नग्न शव अब खेत में मिला है. लड़की की गोली मारकर हत्या की गई है.इस घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
अधिकारियों के मुताबिक़ पीड़िता के परिवार के लोगों को शक है की लड़की की मौत से पहले उसके साथ रेप किया गया था. आज सुबह खेत में शव बरामद हुआ. पुलिस का कहना है की मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता के परिवार को न्याय देने के सभी प्रयास किए जाएंगे. ये भी पढ़े:VIDEO: फतेहपुर जिले के धर्मदासपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर खुनी संघर्ष, जमकर बरसाएं लाठी और डंडे, वीडियो आया सामने
नाबालिग की गोली मारकर हत्या
#फतेहपुर दिल दहला देने वाली वारदात...
16 वर्षीय लड़की की गोली मारकर हत्या,लड़की की न्यूड डेडबॉडी खेत में मिली है,कल दोपहर से लापता थी, आज लाश मिली, परिजनों को रेप होने की भी आशंका है।#fatehpur #news #sirfsuch pic.twitter.com/I4BpdSBwXZ
— ठाkur Ankit Singh (@liveankitknp) December 14, 2024
इस घटना के बाद मृतक लड़की के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद गांव के लोगों ने भी प्रशासन पर नाराजगी व्यक्त की है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @liveankitknp नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.