अपने स्टॉफ का ध्यान रखें मीडिया संस्थान: सूचना प्रसारण मंत्रालय
कोरोना वायरस (Photo Credits: Unsplash)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण को देखते हुए सूचना प्रसारण मंत्रालय ने सभी मीडिया संस्थानों और संगठनों को एक पत्र लिखा है. पत्र में मंत्रालय ने सभी मीडिया संस्थानों से जरूरी एहतिहाती कदम उठाने को कहा है. पत्र में मंत्रालय ने अपने अपने संस्थानों के स्टाफ के बचाव के लिये जरूरी कदम उठाने को भी कहा है. सूचना प्रसारण मंत्रालय के निदेशक जी. सी. एरोन जारी किए गए पत्र में यह कहा गया है की यह देखा जा रहा है कि बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी कोरोना वायरस संक्रमण के के संपर्क में आ रहे हैं. मीडिया कर्मी कोरोना हॉटस्पॉट व कन्टेनमेंट जोन को कवर करते समय जरूरी एतिहाती कदम उठाये.

मंत्रालय ने यह भी कहा है कि सभी मीडिया पर्सन, जिनमें कैमरा पर्सन, रिपोर्टर, फोटोग्राफर आदि शामिल हैं, अपने स्वास्थ्य का ध्यान खुद भी रखें. यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर: राजस्थान में कोविड-19 के 133 नए केस आए सामने, राज्य में कुल संख्या 1868 पहुंची

गौरतलब है कि ऐसे हालत में दिल्ली में आज से मीडिया कर्मियों का कोरोना टेस्ट शुरू हो गया है. दिल्ली सरकार ने ये कदम मुंबई और देश के अन्य हिस्सों में मीडिया कर्मियों के संक्रमित होने की खबर के बाद उठाया है. ध्यान रहे कि मुम्बई में 53 मीडिया कर्मियों के कोविड-19 वायरस से संक्रमित होने की खबर है .