Meerut Road Accident: मेरठ के तिगरी बाईपास पर पलटा मिनी ट्रक, 22 लोग घायल

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में तिगरी बाईपास पर मिनी ट्रक पलटने से 22 लोग घायल हो गए सभी मिनी ट्रक सवार लोग मेरठ के ब्रह्मपुरी में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे

Photo Credits: IANS

मेरठ, 6 अगस्त: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में तिगरी बाईपास पर मिनी ट्रक पलटने से 22 लोग घायल हो गए सभी मिनी ट्रक सवार लोग मेरठ के ब्रह्मपुरी में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे. यह भी पढ़े: Ghaziabad Road Accident Video: गाजियाबाद के पास दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर स्कूल बस-कार में भिडंत, टक्कर में 6 लोगों की मौत

सभी घायलों का मवाना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है जबकि चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया है बताया जा रहा है कि मिनी ट्रक में 22 लोग सवार थे, जिसमें से 6 महिला और 16 पुरूष हैं.

घायल राजेश ने बताया कि सभी लोग गांव रामापुर से ब्रह्मपुरी में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे फ्लाईओवर पार करते ही तिगरी बाईपास पर मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद में चीख-पुकार मच गई.

घटना के बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 की मदद हॉस्पिटल में भर्ती कराया घटना रविवार सुबह की है मवाना चौकी में तैनात एएसआई सतेन्द्र कुमार ने बताया कि घायलों में पुरुष और महिलाएं शामिल हैं जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल भर्ती कराया गया। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Share Now

\