Tamil Nadu Gold Carrying Mini Truck Accident: तमिलनाडु में 666 करोड़ रुपये का 810 किलों सोना लेकर जानेवाले मिनी ट्रक का हुआ एक्सीडेंट
Road Accident (img: File photo)

तमिलनाडु के इरोड के पास 666 करोड़ रुपये के 810 किलोंग्राम सोने के गहनों को लेकर जा रहे ट्रक का एक्सीडेंट हो गया. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची ,इसके साथ ही कमर्शियल टैक्स कर्मचारी भी पहुंचे. सभी डॉक्यूमेंट की जांच करके सभी गहनों को पुलिस की सुरक्षा में दुसरे वाहन में अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया. जानकारी के मुताबिक़ एक प्राइवेट सुरक्षा कंपनी की ओर से यह इन गहनों को कोयंबटूर से सालेम के दूकान में लेकर जा रहे थे. यह भी पढ़े :Boy Bitten By Pet Dog: चेन्नई में 9 साल के बच्चे पर पालतू कुत्ते ने किया हमला, मालिक के खिलाफ केस दर्ज

देखें ट्वीट :