Earthquake in UP, JK: देश के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं
देश के कई हिस्सों में गुरुवार सुबह कम तीव्रता के भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गए है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के कटरा में आज तड़के 3.6 तीव्रता का भूकंप आया. हालाँकि भूकंप की तीव्रता अधिक नहीं होने से किसी तरह के नुकसान की गुंजाईश बहुत कम ही है.
नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में गुरुवार सुबह कम तीव्रता के भूकंप (Earthquake) के हल्के झटके महसूस किये गए है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कटरा (Katra) में आज तड़के 3.6 तीव्रता का भूकंप आया. हालाँकि भूकंप की तीव्रता अधिक नहीं होने से किसी तरह के नुकसान की गुंजाईश बहुत कम ही है. वानूआतू में 6.8 की तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, आज सुबह 5.08 बजे झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र कटरा से 54 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में 5 किलोमीटर गहराई में था. वहीं, आज सुबह 7 बजकर 3 मिनट पर मेरठ के पास रिक्टर पैमाने पर 2.7 की तीव्रता वाला हल्का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र धरती से 10 किमी निचे था. इसमें जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है.
15 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में आया था भूकंप
बीते रविवार को हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में 3.1 तीव्रता का भूकंप आया था. आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया था कि जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. अधिकारी ने कहा कि भूकंप का केंद्र किन्नौर में धरती के भीतर 10 किलोमीटर नीचे स्थित था. उन्होंने कहा कि अपराह्न एक बजकर 13 मिनट पर झटके महसूस किये गए.
देहरादून में 3.8 तीव्रता का भूकंप
वहीं, 10 अगस्त को देहरादून में हल्की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.8 मापी गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, दोपहर बाद एक बजकर 42 मिनट पर आए इस भूकंप से जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. प्राकृतिक आपदाओं के लिए संवेदनशील उत्तराखंड में अक्सर हल्की तीव्रता के भूकंप के झटके आते रहते हैं.