झांसी: 'श्रमिक स्पेशल' के टॉयलेट में मिला प्रवासी श्रमिक का शव, 23 मई को गोरखपुर जाने वाली ट्रेन में की थी यात्रा

उत्तर प्रदेश के झांसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी श्रमिक स्पेशल ट्रेन के शौचालय में गुरुवार को 38 वर्षीय प्रवासी मजदूर का शव मिला. शव के पास मिले कागजात से मृतक की पहचान 38 वर्षीय मोहन लाल शर्मा के रूप में हुई हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- PTI)

झांसी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)  के झांसी (Jhansi)  रेलवे स्टेशन पर खड़ी श्रमिक स्पेशल ट्रेन के शौचालय में गुरुवार को 38 वर्षीय प्रवासी मजदूर का शव मिला. शव के पास मिले कागजात से मृतक की पहचान 38 वर्षीय मोहन लाल शर्मा (Mohan Lal Sharma)  के रूप में हुई हैं. वह 23 मई को सरकार द्वारा आयोजित एक बस के माध्यम से मुंबई से झांसी पहुंचा था. गोरखपुर में अपने घर लौटने के लिए वह उसी दिन स्पेशल श्रमिक ट्रेन (Shramik Express) में सवार हुआ था. बुधवार 27 मई को यह ट्रेन झांसी लौटी थी. गुरुवार को रेलवे कर्मचारी जब ट्रेन को अगली यात्रा के लिए सैनिटाइज कर रहे थे तो इसी दौरान उन्हें बाथरुम में मोहन लाल शर्मा का शव मिला. उन्होंने तुरंत अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी.

मोहन लाल शर्मा के परिवार में शामिल कन्हैया लाल शर्मा ने बताया कि झांसी पुलिस ने ग्राम प्रधान को फोन कर मोहन लाल की मौत की सूचना दी. मोहन लाल के पास 28 हजार रुपये नकद भी थे. मुंबई में काम नहीं मिलने के बाद मोहनलाल ने वापस झांसी आने का फैसला किया था. मृतक के पास से मिले कागजातों से उसकी शिनाख्त हुई. यह भी पढ़ें- बिहार: श्रमिक स्पेशल ट्रेन को रोककर उसमें सफर कर रही एक गर्भवती महिला की कराई गई डिलीवरी. 

मोहन शर्मा की मौत किन कारणों से हुई है, इसकी जांच जारी है. पुलिस अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत में बताया, मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तय होगा. रेलवे निकाय द्वारा जारी बयान में कहा गया, मोहन लाल शर्मा 23 मई को श्रामिक स्पेशल ट्रेन में झांसी से गोरखपुर की यात्रा कर रहे थे. वह COVID-19 के लिए रखी गई औसत दर्जे की स्क्रीनिंग के बाद ही ट्रेन में चढ़े. पूरी यात्रा के दौरान उन्होंने कोई चिकित्सकीय सहायता नहीं मांगी गई." यह भी पढ़ें-

वहीं झांसी पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम और कोविड-19 जांच के लिए भेजा गया है. रेलवे के अनुसार ट्रेन खाली वापस आई थी, और सैनिटाइजेशन प्रक्रिया के दौरान शव मिला था. रेलवे ने बिना देरी किए कदम उठाए थे. लिहाजा बिना फैक्ट चेक, अफवाहें न फैलाएं.

Share Now

\