Video: मध्य प्रदेश के दमोह सिविल हॉस्पिटल में दाई ने शराबी की जमकर की पिटाई, चप्पल और लातों से पीटा
शराब के नशे में इंसान दूसरों की ही नहीं खुद की भी बेइज्जती करा लेता है और कभी कभी इस चक्कर में जमकर मार भी खा लेता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक हॉस्पिटल की दाई एक शख्स की जमकर पिटाई कर रही है.
दमोह, मध्य प्रदेश: शराब के नशे में इंसान दूसरों की ही नहीं खुद की भी बेइज्जती करा लेता है और कभी कभी इस चक्कर में जमकर मार भी खा लेता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक हॉस्पिटल की दाई एक शख्स की जमकर पिटाई कर रही है. ये महिला इसकी जमकर चप्पल से और लातों से पिटाई कर रही है और ये नीचे बैठकर मार खा रहा है.
इस दौरान कई लोग ये तमाशा देख रहे होते है. बताया जा रहा है की ये घटना मध्य प्रदेश के दमोह के सिविल हॉस्पिटल की है. इस मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.जानकारी के मुताबिक़ इस शख्स की पत्नी हॉस्पिटल में डिलीवरी वार्ड में एडमिट है और ये अपनी पत्नी से मिलने के लिए शराब के नशे में जाने लगा.ये भी पढ़े:Video: भोपाल में BJP पार्षद की सरेआम महिलाओं ने की जमकर पिटाई, छेड़छाड़, अपशब्द और वसूली का लगाया आरोप, वीडियो वायरल
महिला ने हॉस्पिटल में शराबी को जमकर पीटा
इस दौरान हॉस्पिटल की दाई कमलारानी ने उसे रोका तो ये शख्स महिला पर भड़क गया और गाली गलौज करते हुए हंगामा करने लगा, इसके बाद उसने इस दाई से अभद्रता की. इसके बाद गुस्साई दाई ने इसकी मार मार के ऐसी हालत कर दी की ये अब कभी भी कही भी जाकर हंगामा करने के बारें में कई बार सोचेगा. बताया जा रहा है की इस मामले में शराबी युवक पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @TaviJournalist नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.