उत्तर प्रदेश: नाली से पत्थर हटाने के विवाद में अधेड़ की रिश्तेदारों ने लाठियों से पीट पीटकर की हत्या
उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जगतपुर गाड़ा गांव में शनिवार को नाली से पत्थर हटाने के विवाद में एक अधेड़ व्यक्ति की उसके रिश्तेदारों ने लाठियों से पीटकर कथित रूप से हत्या कर दी. इसी बीच धर्मेंद्र का पिता सुरेश पासवान (50) बीच-बचाव करने पहुंचा तो रहिमाल पक्ष ने उसे लाठियों से पीटकर उसे बुरी तरह घायल कर दिया.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जगतपुर गाड़ा गांव में शनिवार को नाली से पत्थर हटाने के विवाद में एक अधेड़ व्यक्ति की उसके रिश्तेदारों ने लाठियों से पीटकर कथित रूप से हत्या कर दी. हुसैनगंज के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) निशिकांत राय ने रविवार को बताया, "शनिवार को यहां के असई के पुरवा में नाली की सफाई करने सफाईकर्मी पहुंचे थे. तभी रहिमाल के दरवाजे की नाली में पड़े पत्थरों को हटाने को लेकर धर्मेंद्र पासवान और रहिमाल के बीच विवाद होने लगा और रहिमाल पक्ष के लोग लाठी-डंडे से धर्मेंद्र की पिटाई करने लगे."
उन्होंने बताया, "इसी बीच धर्मेंद्र का पिता सुरेश पासवान (50) बीच-बचाव करने पहुंचा तो रहिमाल पक्ष ने उसे लाठियों से पीटकर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. गंभीर रूप से घायल सुरेश को हुसैनगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. मारपीट में घायल हुए धर्मेंद्र का इलाज चल रहा है."
यह भी पढ़ें: MOB LYNCHING: मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर आगे आया बॉलीवुड, 49 सेलेब्स ने पीएम को लिखा पत्र
राय ने बताया, "इस संबंध में रहिमाल, मनीष, नरेश और संतोष के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्जकर उनकी तलाश की जा रही है और मृतक सुरेश के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज गया है."