Mhada Lottery 2024: मुंबई में म्हाडा का घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी! आवेदन की तारीख में मिल सकती है एक्सटेंशन? जानें अब तक कितने अप्लिकेशन आए

म्हाडा ने मुंबई में 2030 घरों के लिए लॉटरी अगले महीने 13 सितम्बर को लौटरी निकालने जा रही है. जिन घरों के लिए 9 अगस्त से से आवेदन की प्रक्रिया ही शुरू है. जो 4 सितम्बर तक चलेगी. लेकिन लेकिन लॉटरी एप बीच के दिनों में ठीक से काम नहीं करने की वजह म्हाडा आवेदन की तारीख आगे बढ़ा सकती है.

Mhada Lottery 2024:  महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (म्हाडा)  मुंबई में 2030 घरों के लिए लॉटरी अगले महीने  13 सितम्बर को निकालने जा रही है. जिन घरों के लिए आवेदन की प्रक्रिया  9 अगस्त से ही शुरू है. जो 4 सितम्बर तक चलेगी. लेकिन लॉटरी एप बीच के दिनों में ठीक से काम नहीं करने की वजह और कम आवेदन आने के चलते  म्हाडा आवेदन की तारीख आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है. ताकि ज्यादा से ज्यादा आवेदन आ सके. ऐसे में  म्हाडा आवेदन की तारीख आगे बढ़ाती है तो मुंबई में घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों को मोहलत मिलने पर वे म्हाडा के घर के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन की प्रकिया  9 अगस्त से से शुरू हैं.  लेकिन करीब 17  दिन तक  में अब तक 14839 लोगों ने ही म्हाडा के 2030 घरों के लिए आवेदन के साथ ही डिपॉजिट की राशी जमा की हैं. म्हाडा के अधिकारियों के अनुसार आवेदनों की कम संख्या को देखते हुए रजिस्ट्रेशन की तारीख  में 15 दिन की मोहलत दी जा सकती है. यह भी पढ़े: Mumbai MHADA Lottery 2024: मुंबई में घर खरीदने का सुनहरा मौका, म्हाडा लॉटरी के लिए ये डाक्यूमेंट्स है जरुरी

इन इलाकों में हैं  घर:

म्हाडा  जिन 2030 घरों के लिए लॉटरी निकालने जा रही है.  वे घर मुंबई के गोरेगांव, एंटॉप हिल-वडाला, कोपरी पवई, कन्नमवार नगर-विक्रोली, शिवधाम कॉम्प्लेक्स-मलाड  इलाके में उपलब्ध हैं.  म्हाडा  अधिकारियों के अनुसार आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 4 सितंबर है. अगर इसे बढ़ाया जाता है कि ड्रॉ में भी देरी हो सकती है.

2030 घरों के लिए 13 सितंबर को घोषित होंगे लॉटरी ड्रॉ: 

म्हाडा के मुंबई बोर्ड के 2024 ड्रा में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 359 फ्लैट, निम्न आय वर्ग के लिए 627 फ्लैट, मध्यम आय वर्ग के लिए 768 फ्लैट, उच्च आय वर्ग के लिए 276 फ्लैट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. जिन घरों के लिए म्हाडा की तरफ से अब तक घोषित तारीख के मुताबिक 13 सितंबर को लॉटरी घोषित होंगे.

 

 

Share Now

\