Weather Update: मौसम विभाग ने दी खुशखबरी, इस साल समय से पहले आएगा मानसून
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मानसून को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है. आईएमडी के मुताबिक, मानसून 19 मई तक दक्षिण अंडमान सागर, बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों और निकोबार द्वीप समूह में एंट्री कर सकता है.
Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मानसून को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है. आईएमडी के मुताबिक, मानसून 19 मई तक दक्षिण अंडमान सागर, बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों और निकोबार द्वीप समूह में एंट्री कर सकता है. मानसून आम तौर पर पोर्ट ब्लेयर में 20 मई, दक्षिण पश्चिम भारत में यह 22 मई और केरल की ओर 1 जून के आसपास बढ़ता है. लेकिन इस साल मानसून के 2 से 3 दिन पहले आने की संभावना है.
IMD के अनुसार, मानसून अगले 7 दिन में अंडमान निकोबार द्वीप पहुंचेगा. इसके बाद एक जून तक केरल और 15 जुलाई तक उत्तर भारत में पहुंचेगा. इसके साथ ही 15 सितंबर तक मानसून की वापसी होगी. इस साल सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Meteorological Department On Uttarakhand: मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट किया जारी
इस साल समय से पहले आएगा मानसून
IMD ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए यह भी बताया है कि इस साल देश के करीब 20 से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. दक्षिण कर्नाटक के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसकी वजह से अगले 5 दिन मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में मौसम खराब रहेगा. यहां गरज, चमक के साथ 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बारिश हो सकती है.