बदायूं, 19 फरवरी : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं जिले के गांगोली गांव (Gangoli Village) में मानसिक बीमारी से पीड़ित एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. पति ने यह कदम तब उठाया जब पत्नी सो रही थी. पुलिस ने बताया कि गुरुवार को पति सुखदेव जल्दी जाग गया और उसने दरांती से सोती हुई पत्नी ऊषा देवी पर कई बार वार कर उसकी हत्या कर दी. महिला की चीखें सुनकर बाकी परिजन कमरे में पहुंचे और उसे बचाया लेकिन इलाज मिलने से पहले ही उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने आगे बताया कि सुखदेव का कई सालों से इलाज चल रहा था लेकिन वो अक्सर हिसक हो जाता था. परिजनों ने कहा है कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं सोचा था कि वह ऐसा कदम उठा लेगा. सुखदेव की 22 साल पहले ऊषा देवी से शादी हुई थी और उनके 3 बच्चे हैं. यह भी पढ़ें : Unnao Case: हत्या का मामला दर्ज, लड़कियों के शरीर पर चोट के स्पष्ट निशान नहीं मिले
फैजगंज बेहता पुलिस स्टेशन के एसएचओ अजय चाहर ने कहा, "हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी बार-बार अपना बयान बदल रहा है. हम उसकी मानसिक बीमारी को लेकर जानकारी जुटा रहे हैं. उसकी गिरफ्तारी को लेकर कोर्ट निर्णय लेगा."