महबूबा मुफ्ती का विवादित बयान, आतंकी बुरहान वानी को बताया शहीद, पत्थरबाजों से भी मांगी माफी
महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने साल 2016 में मारे गए हिजबुल कमांडर बुरहान वानी (Burhan Wani) को शहीद बताया इतना ही नहीं मुफ्ती ने इस दौरान पत्थरबाजों से भी माफी मांगी.
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने साल 2016 में मारे गए हिजबुल कमांडर बुरहान वानी (Burhan Wani) को शहीद बताया इतना ही नहीं मुफ्ती ने इस दौरान पत्थरबाजों से भी माफी मांगी. दरअसल महबूबा अपने पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद की तीसरी पुण्यतिथि पर बिजबिहाड़ा गई थी. यहां उन्होंने फातिहा पढ़ने के बाद कहा कि बुरहान वाणी के मारे जाने के बाद भड़की हिंसा में कई लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा. इसके लिए वह लोगों से माफी मांगती हैं.
बिजबिहाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में महबूबा ने कहा कि वह एक मां हैं और मां का दर्द जानती हैं. उन्होंने कहा कि इन लोगों को ढाल बनाया था. उन्हें आगे कर अपना स्वार्थ साधने की कोशिश की थी. इन सब की मौत से आज मेरा कलेजा फट रहा है.
पिछले कुछ समय से महबूबा का झुकाव घाटी के अलगाववादियों की तरफ खासा दिख रहा है. इन दिनों वह घाटी में मारे गए आतंकवादियों के परिवारजनों से भी मिल रही हैं. अभी कुछ समय पहले ही महबूबा पुलवामा में मारे गए आतंकवादियों के परिवारवालों से मिलने पहुंचीं. मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया को बयान जारी कर घटना पर अफसोस जताते हुए सुरक्षाबलों को कठघरे में खड़ा कर दिया था. उन्होंने कहा कि सुरक्षाबल जिस प्रकार आतंकियों के परिजनों को परेशान कर रहे हैं. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
महबूबा ने पुलिस और सुरक्षाबलों पर आरोप लगाया था कि उन्होंने एक आतंकी की बहन के साथ ज्यादती की है. इस दौरान महबूबा ने कहा था कि वह हर परेशानी में अपनी आवाम के साथ खड़ी हैं. भविष्य में अगर किसी पुलिस वाले ने यह गलती दोहराई तो उसके नतीजे अच्छे नहीं होंगे. महबूबा ने गवर्नर सत्यपाल मलिक को चेताया था.