Mega Block on November 10, 2024: यात्रीगण ध्यान दें! मुंबई की सेंट्रल, हार्बर और वेस्टर्न लाइन पर कल रहेगा मेगा ब्लॉक, चेक डिटेल्स
रविवार याने कल 10 नवंबर को सेंट्रल रेलवे इंजीनियरिंग और मेंटेनेंस कार्य के चलते मेगा ब्लॉक रहेगा. जिसके चलते सुबह 11:05 बजे से 3:05 बजे तक, माटुंगा-मुलुंद फास्ट लाइन पर सेवाएं प्रभावित रहेंगी
Mega Block on November 10, 2024: रविवार याने कल 10 नवंबर को सेंट्रल रेलवे इंजीनियरिंग और मेंटेनेंस कार्य के चलते मेगा ब्लॉक रहेगा. जिसके चलते सुबह 11:05 बजे से 3:05 बजे तक, माटुंगा-मुलुंद फास्ट लाइन पर सेवाएं प्रभावित रहेंगी
इसके अलावा, हार्बर लाइन पर सीएसएमटी और बांद्रा/चुनाभट्टी के बीच ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. जिसके चलते 11:10 बजे से 4:40 बजे तक ट्रेनें रद्द रहेंगी. यात्रियों को सफ़र के दौरान परेशानी ना हो. पनवेल और कुर्ला के बीच विशेष ट्रेन सेवाएं संचालित की जाएंगी. सेन्ट्रल रेलवे की तरफ से अपील की गई है कि सुबह 10:00 बजे से शमा 6:00 बजे तक, यात्री मुख्य लाइन या वेस्टर्न लाइन के स्टेशन का उपयोग कर सकते हैं. यह भी पढ़े: Mumbai Mega Block 11th August News: मुंबई में कल मेगा ब्लॉक के चलते सेंट्रल और हार्बर लाइन की लोकल ट्रेन सेवा रहेगी प्रभावित, चेक डिटेल्स
मुंबई की सेंट्रल, हार्बर और वेस्टर्न लाइन पर कल रहेगा मेगा ब्लॉक:
वहीं, वेस्टर्न रेलवे पर मेगा ब्लॉग के चलते महिम और गोरेगांव के बीच सुबह 11:00 बजे से 4:00 बजे तक जंबो ब्लॉक रहेगा. जिसके कारण सीएसएमटी और बांद्रा के बीच और कुछ चर्चगेट-गोरेगांव ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित होंगी. ऐसे में यदि आप कल यानि इन रूट से यात्रा करना चाहते हैं तो आप इस रूट से सफ़र करने सचें.