VIDEO: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक शादी समारोह के दौरान एक युवक ने तंदूर में नान बनाने से पहले उस पर थूककर उसे सेंकता था. शादी समारोह में उसकी इस बेहूदी हरकत को किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही इस युवक के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. हिंदू संगठनों के विरोध के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं .
गिरफ्तार आरोपी का नाम इमरान
गिरफ्तार आरोपी का नाम इमरान पुत्र यूनुस है. मामले में नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह (Ayush Vikram Singh) ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इमरान मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र का निवासी है. वह 21 फरवरी को थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के प्रेम मंडप में एक शादी समारोह में गया था. जहां पर वह तंदूर पर नान बना रहा था, और इस दौरान वह नान को तंदूर में लगाने से पहले उस पर थूक रहा था. उसकी इस हरकत के लिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. यह भी पढ़े:Viral Video: गाजियाबाद के ढाबे पर थूक कर तंदूरी रोटियां बनाता शख्स कैमरे में कैद, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ गिरफ्तार
युवक ने थूककर तंदूर में बनाई रोटी
ब्रेकिंग: मेरठ में शादी के दौरान थूक कर रोटियां बनाने का वीडियो वायरल हुआ। 21 फरवरी को ब्रह्मपुरी के प्रेम ग्रीन मंडप में तंदूर में खुलेआम थूक कर रोटियां बनाई गई। वीडियो वायरल होने के बाद हिन्दू संगठनों ने हंगामा किया, पुलिस युवक की तलाश कर रही है।#Meerut #ViralVideo |… pic.twitter.com/Wq54KfHPT9
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) February 24, 2025
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लोगों की मांग: आरोपी के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद लोगों की मांग है कि उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि आगे से कोई इस तरह की हरकत न करे.
यूपी के मेरठ में पहले भी इस तरह के मामले
उत्तर प्रदेश में इससे पहले भी रोटी या नान पर थूक लगाने के कई मामले सामने आ चुके हैं. एक महीने पहले मेरठ के हापुड़ रोड पर भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था. इसके अलावा 21 फरवरी 2021 को अरोमा गार्डन, 10 मई 2022 को खरखौदा थाना क्षेत्र, 17 दिसंबर 2022 को थाना मवाना, और 17 दिसंबर 2024 को थाना जानी के पस्तरा गांव में भी नान पर थूक लगाकर बनाने का मामला सामने आया था.













QuickLY