UP: मेरठ में सड़क पर बुर्का पहनकर गुजर रही युवती से सरेआम छेड़छाड़, घटना का वीडियो CCTV में कैद

मेरठ से एक लड़की से बीच बाजार छेड़छाड़ का मामला समय है. यहां एक लड़की बुर्का पहनकर बाजार से गुजर रही थी. इसी बीच एक युवक उसके कमर में चुटकी काट ली. उसकी यह हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई है.

(Photo Credits Twitter)

 लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक युवती से सरेआम बाजार में छेड़छाड़ का मामला सामने आया. पीड़िता बुर्का पहनकर बाजार से गुजर रही थी. इसी बीच एक युवक उसका पीछा करते हुए  उसके पास पहुंचा. जिसके बाद वह उसके कमर में चुटकी काट ली.  युवक के इस हरकत को लेकर युवती चौक गई. डरी सहमी युवती को जहां जाना था. फिर वह वहां से सड़क चली गई. युवक की  यह हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसमें साफ दिख रहा है कि वह युवती से छेड़छाड़ कर रहा है.

वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले में मेरठ के एसएसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक युवती के साथ छेड़छाड़  करना प्रतीत हो रहा है, इस पर उनकी तरफ से जांच के आदेश  दिए गए. पीड़िता के साथ ही अभियुक्त की मामले में पहचान की जा रही है. मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़े: Meerut: युवती से छेड़छाड़ कर रहे मनचले की हुई कुटाई, शख्स की पिटाई का वीडियो वायरल

मेरठ में युवती से छेड़छाड़:

घटना पिछले महीने जून की बताई जा रही है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वही मेरठ जिले में घटित इस घटना के बाद लोग अपनी बच्चियों की सुरक्षा को लेकर डरे हुए हैं.  जानकारी के अनुसार  मामला मेरठ के कोतवाली थाना क्षेत्र के भटवाड़ा के बाजार का है.

Share Now

\