Delhi Rau's IAS Centre Flooding: दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे में MCD की बड़ी कार्रवाई, जेई बर्खास्त, सहायक इंजीनियर निलंबित, 3 छात्रों की गई है जान
दिल्ली के राजेंद्र नगर में कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से यूपीएससी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों की हुई मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. MCD ने लापरवाही के आरोप में जेई के खिलाफ एक्शन लेते हुए बर्खास्त कर दिया हैं. वहीं सहायक इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है.
Delhi Rau's IAS Centre Flooding: दिल्ली के राजेंद्र नगर में कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से यूपीएससी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों की हुई मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. MCD ने लापरवाही के आरोप में जेई के खिलाफ एक्शन लेते हुए बर्खास्त कर दिया हैं. वहीं मामले में सहायक इंजीनियर पर भी गज गिरी है. सहायक इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है.
वहीं बेसमेंट में चलने वाले कोचिंग सेंटर के खिलाफ हादसे के बाद से MCD की कार्रवाई शुरू हो गई. जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल के आसपास के अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए एमसीडी के पांच बुलडोजर पहुंचे और अब नालों के ऊपर बनाए गए रैंप और अवैध अतिक्रमण को तोड़ा जा रहा है. यह भी पढ़े: Delhi Coaching Centre Tragedy: संसद भवन में भी गूंजा विद्यार्थियों की मौत का मामला, विपक्ष के नेताओं ने MCD और दिल्ली सरकार को घेरा- VIDEO
विपक्ष ने MCD और दिल्ली सरकार को घेरा:
विपक्षी पार्टियों द्वारा लगातार ये आरोप लगाया जा रहा है कि नालों की सफाई करवाने की जिम्मेदारी एमसीडी की थी और दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने उसमें कोताही बरती है। जिसकी वजह से यह पूरी घटना हुई.
मामले में 5 और लोग गिरफ्तार:
वहीं दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित यूपीएससी कोचिंग सेंटर में पानी भरने से तीन विद्यार्थियों की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है.इससे पहले दिल्ली पुलिस ने राऊ आईएएस कोचिंग के मालिक और कोऑर्डिनेटर को गिरफ्तार किया था, जिससे इस मामले में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या सात हो गई है.