
Bangladesh Crisis: बंग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे के बाद जारी उथल-पुथल के बीच बीएसपी प्रमुख मायावती का का बयान आया है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक्स पर मायावती ने लिखा, पड़ोसी देश बांग्लादेश के तेज़ी से बदलते हुए राजनीतिक हालात के मद्देनज़र आज की सर्वदलीय बैठक अति महत्वपूर्ण, जिसमें सभी दलों द्वारा सरकार के फैसलों के साथ रहने का निर्णय उचित व ज़रूरी. बीएसपी भी इस मामले में केन्द्र सरकार के फैसलों के साथ हैं.
वहीं इससे पहले बांग्लादेश में अशांति के बीच केंद्र की मोदी सरकार ने मंगलवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, विदेश मंत्रालय एस जयशंकर ने स्थिति के बारे में विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्यों को जानकारी दी है. यह भी पढ़े: Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में राजनीतिक उलटफेर के बीच स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने सेना से की अपील, कहा- वहां रहने वाले हिन्दुओं की रक्षा की जाए- VIDEO
मायावती को मोदी सरकार का मिला साथ:
पड़ोसी देश बांग्लादेश के तेज़ी से बदलते हुए राजनीतिक हालात के मद्देनज़र आज की सर्वदलीय बैठक अति महत्वपूर्ण, जिसमें सभी दलों द्वारा सरकार के फैसलों के साथ रहने का निर्णय उचित व ज़रूरी। बीएसपी भी इस मामले में केन्द्र सरकार के फैसलों के साथ।
— Mayawati (@Mayawati) August 6, 2024
दोनों सदन में आज विदेश मं