मायावती का ऐलान, लोकसभा और राज्यों में होने वाले चुनाव में किसी से कोई गठबंधन नहीं, BSP अकेले मैदान में उतरेगी

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने रविवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी 2023 में चार राज्यों में विधानसभा चुनाव और फिर 2024 में लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी.

बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती (Photo: ANI)

लखनऊ, 15 जनवरी : बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती ने रविवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी 2023 में चार राज्यों में विधानसभा चुनाव और फिर 2024 में लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. उन्होंने आगे कहा कि, अगर बैलेट पेपर से चुनाव होते हैं तो नतीजे अलग होंगे.

उन्होंने दावा किया, "जब भी मतपत्रों से चुनाव हुए हैं, बसपा की ताकत बढ़ी है लेकिन ईवीएम आने के बाद नतीजे अप्रत्याशित रहे हैं. कई देशों में ईवीएम को पहले ही खारिज कर दिया गया है." मायावती ने यहां अपने 67वें जन्मदिन पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, भाजपा निवेश लाने के नाम पर लोगों को बेवकूफ बना रही है. यह भी पढ़ें : Bulandshahr: भैंसों की चोरी कर उनका वध करने का आरोपी और साबुन फैक्ट्री का मालिक गिरफ्तार

उन्होंने कहा, "ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट भाजपा सरकार की विफलताओं को ढंकने की एक चाल है. उत्तराखंड में भाजपा कानून के नाम पर लोगों को विस्थापित कर रही है." मायावती ने आगे कहा कि, बीजेपी ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नक्शेकदम पर चल रही है.

Share Now

\