बुलंदशहर हिंसा: मथुरा के पुलिसकर्मी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिजनों को देंगे एक दिन का वेतन

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के स्याना में गोकशी की घटना को लेकर हुई हिंसा में उन्मादी भीड़ के हाथों मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिजन को मथुरा के पुलिसकर्मी अपना एक दिन का वेतन सहायता स्वरूप प्रदान करेंगे......

इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह (Photo Credit-Twitter)

मथुरा:  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बुलंदशहर (Bulandshahr) के स्याना में गोकशी (Gokashi)  की घटना को लेकर हुई हिंसा में उन्मादी भीड़ के हाथों मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह (Subodh Kumar Singh) के परिजन को मथुरा (Mathura) के पुलिसकर्मी अपना एक दिन का वेतन (Wages) सहायता स्वरूप प्रदान करेंगे. यह जानकारी मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार (Bablu Kumar)  ने दी है. गौरतलब है कि सुबोध कुमार सिंह कुछ महीने पहले तक मथुरा के वृन्दावन (Brindavan) कोतवाली सहित कई थानों में रहे थे. स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार वह बहुत जांबाज और मिलनसार अधिकारी थे.

बुलंदशहर  में कथित गोहत्या के शक में सोमवार को भारी बवाल हो गया. पत्थरबाजी से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि इसमें एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत हो गई. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस थाने पर हमला कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की. स्याना (Syana) नामक एक गांव के खेत में गोवंश मिलने पर नाराज लोगों ने विरोध पहले जाम लगाया, लेकिन जल्द ही यह जाम हिंसा में बदल गया.

यह भी पढ़ें:  बुलंदशहर हिंसा: CM योगी आदित्यनाथ ने दिया कड़ी कार्रवाई का निर्देश, मृतक सुमित के परिजनों को 10 लाख रूपये दिया मुआवजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बुलंदशहर में गोकशी की अफवाह के बाद हुई हिंसा पर दुख व्यक्त किया और मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की पत्नी को 40 लाख रुपये और माता-पिता को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद भीड़ ने पुलिस चौकी पर हमला कर दिया. हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, इस घटना को मद्देनजर रखते हुए जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है.

Share Now

\