Mata Vaishno Devi: अब घर बैठे पा सकते हैं माता वैष्णो देवी का प्रसाद, इसके लिए करानी होगी ऑनलाइन बुकिंग

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने देश भर में श्रद्धालुओं को उनके घर पर पूजा का प्रसाद पहुंचाने की सेवा सोमवार को औपचारिक रूप से शुरु कर दी। बोर्ड के आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

वैष्णोदेवी मंदिर (Photo Credits: Facebook)

श्री माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) श्राइन बोर्ड ने देश भर में श्रद्धालुओं को उनके घर पर पूजा का प्रसाद पहुंचाने की सेवा सोमवार को औपचारिक रूप से शुरु कर दी. बोर्ड के आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में राजभवन में हुई बोर्ड की बैठक के दौरान यह सेवा शुरू की गई. सिन्हा बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं.

प्रवक्ता ने कहा कि जो श्रद्धालु माता के दर्शन करने आने में असमर्थ हैं, वे अब बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से पूजा के प्रसाद को घर मंगाने की बुकिंग कर सकते हैं. यह भी पढ़े:Vaishno Devi Online Yatra Registration: वैष्णो देवी यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और हेलीकॉप्टर की बुकिंग 26 अगस्त से होगी शुरू

बुकिंग हो जाने के बाद, बोर्ड सुनिश्चित करेगा कि पूजा 72 घंटों के भीतर हो और प्रसाद को स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दिया जाए. बता दें कि कोरोना महामारी और देश में लॉकडाउन के चलते वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई थी. लेकिन लोगों की श्रद्धा को देखते हुए कुछ शर्तों के साथ 16 अगस्त से मंदिर को फिर से श्रद्धुलओं के लिए खोला गया. जिसके बाद भक्त वैष्णो देवी का दर्शन कर रहे हैं. लेकिन मंदिर में उन्ही भक्तों को अनुमति दी जा रही है. जिनके पास कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट है.

Share Now

\