Fire in Pune: पुणे के पिंपरी चिंचवड के चिकली क्षेत्र स्थित एक स्क्रैप गोदाम में भीषण आग लग गई. आग की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 6 इंजन घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.
आग लगने के बाद एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आग की लपटें आसमान तक उठ रही हैं. आग की तीव्रता को देखते हुए स्थिति गंभीर बताई जा रही है. यह भी पढ़े: Thane Building Fire Video: महाराष्ट्र में आग का तांडव! ठाणे की इमारत में 10 मंजिलों पर एक साथ लगी भयानक आग
पुणे में लगी भीषण आग:
#WATCH | Maharashtra: A massive fire broke out at a scrap godown in Chikhali area of Pimpri Chinchwad, Pune. 6 fire engines are at the spot.
More details awaited pic.twitter.com/f8ADbEDhZ9
— ANI (@ANI) December 9, 2024
आग लगने के पीछे की वजहों का पता नहीं:
फिलहाल, आग कैसे लगी अभी तक वजहों का पता नहीं चल पाया है. राहत वली बात है किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. फिलहाल मौके पर दमकल के साथ पुलिस भी मौजूद हैं.