आग से राख हुआ दिल्‍ली स्‍वास्‍थ्‍य महानिदेशालय का दफ्तर, वीडियो में देखें भयानक मंजर

राजधानी दिल्ली के कड़कड़डूमा इलाके में एक इमारत में शुक्रवार दोपहर बाद भीषण आग लग गई. आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 22 गाड़ियां जुटी हुई हैं. इससे आग की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है. आग दिल्ली स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) की इमारत में लगी है. जानकारी के अनुसार इस इमारत में करीब 15 ऑफिस बने हुए हैं. हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

कड़कड़डूमा में DGHS इमारत में भीषण आग (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली.  राजधानी दिल्ली के कड़कड़डूमा (Karkardooma) इलाके में एक इमारत में शुक्रवार दोपहर बाद भीषण आग लग गई. आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 22 गाड़ियां जुटी हुई हैं. इससे आग कितनी बड़ी है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. आग दिल्ली स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (Directorate General of Health Services) की इमारत में लगी है.  जानकारी के अनुसार  इस इमारत में करीब 15 ऑफिस बने हुए हैं. हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना उन्हें दोपहर 1.30 बजे मिली थी. इसके आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग ने 22 दमकल गाड़ियों (Fire Tenders) को मौके के लिए रवाना किया. खबर है कि आग बुझाने के लिए 60 कर्मचारी जुटे हुए हैं. यह सरकारी इमारत काफी पुरानी है. यह भी पढ़े-चिरंजीवी के फार्महाउस में लगी भीषण आग में हुआ 2 करोड़ का नुक्सान, बिग बी करने वाले थे शूटिंग

गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली के रंजीत नगर में शादीपुर के पास स्थित साईं कॉम्प्लेक्स की एक बिल्डिंग में आग लगी थी. बिल्डिंग से 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन एक की दम घुटने की वजह से मौत हो गई.

Share Now

\