Maharashtra: सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अब जरूरी! कोरोना के मामलों में आई तेजी के बाद उद्धव सरकार ने लिया फैसला
महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीते कुछ दिनों से कोविड-19 मामलों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. जिसके मद्देनजर राज्य सरकार ने खुले स्थानों को छोड़कर महाराष्ट्र के सभी सार्वजनिक स्थलों पर मास्क को पहनना फिर से अनिवार्य कर दिया है. राज्य में 3 जून को लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के एक हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीते कुछ दिनों से कोविड-19 (COVID-19) मामलों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. जिसके मद्देनजर राज्य सरकार ने खुले स्थानों को छोड़कर महाराष्ट्र के सभी सार्वजनिक स्थलों पर मास्क को पहनना फिर से अनिवार्य कर दिया है. राज्य में 3 जून को लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के एक हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए. COVID-19 के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र ने तमिलनाडु-तेलंगाना, महाराष्ट्र सहित 5 राज्यों को लिखा पत्र, आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी
जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार ने यह निर्णय महामारी के बढ़ते मामलों को रोकने और अस्पताल में भर्ती होने वाले संक्रमितों की संख्या पर लगाम लगाने की अपनी रणनीतिक योजना के तहत लिया है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने 3 जून को जिला और नागरिक प्राधिकरण के अधिकारियों को कोविड-19 टेस्ट में तेजी लाने के लिए कहा है. दरअसल राज्य में जांच किए जा रहे नमूनों की संख्या कम हुई है, जबकि मरीज बढ़ रहे है.
महाराष्ट्र के कलेक्टरों, नगर निगमों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को लिखे पत्र में राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) प्रदीप व्यास (Pradeep Vyas) ने कहा कि सभी जिलों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आरटी-पीसीआर टेस्ट का अनुपात कम से कम 60 प्रतिशत होना चाहिए.
व्यास ने कहा, "लोगों को ट्रेनों, बसों, सिनेमाघरों, सभागारों, कार्यालयों, अस्पतालों, कॉलेजों और स्कूलों जैसे बंद सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की सलाह दी जानी चाहिए."
व्यास ने अधिकारियों को नए मामलों का समय, स्थान और व्यक्ति के संबंध में समय-समय पर विश्लेषण करने के लिए भी कहा है ताकि जरुरत पड़ने पर एक स्थानीय कार्य योजना तैयार की जा सके. पत्र में यह भी कहा गया है कि जीनोमिक अनुक्रमण (Genomic Sequencing) के लिए भी उचित संख्या में नमूनों को INSACOG लेबोरेटरी में भेजे की आवश्यकता है.
पत्र में कहा गया है कि वैक्सीनेशन कवरेज को बढ़ाने की जरूरत है, साथ ही वैक्सीन की एहतियाती खुराक को भी बढ़ावा दिया जाना चाहिए और इस अभियान को तेज किया जाना चाहिए. साथ ही 12-18 आयु वर्ग में वैक्सीनेशन में सुधार की जरूरत है.
गौरतलब ही कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य और विशेष रूप से मुंबई महानगर क्षेत्र में कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता व्यक्त की है. एक दिन पहले ही उन्होंने कोरोना की मौजूदा स्थिति पर चर्चा के लिए कोविड टास्क फोर्स के साथ बैठक की. सीएम ने लोगों से मास्क पहनने और कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया है. उन्होंने कोविड-19 संक्रमण की स्थिती को देखकर आगे प्रतिबंध लगाने के संकेत दिए है.