अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर बोलीं मैरी कॉम- अब जम्मू-कश्मीर के हर एथलीट को केंद्र से मिलेगी अच्छी सुविधाएं, देश के लिए कर सकेंगे बेहतर प्रदर्शन

राज्यसभा सांसद और महिला मुक्केबाज मैरी कॉम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म हो जाने के बाद अब इस राज्य के एथलीट को केंद्र सरकार से अच्छी सुविधाएं मिल पाएंगी. यहां के खिलाड़ियों को अधिक लाभान्वित किया जाएगा और वे देश के लिए बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे.

मैरी कॉम (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली:  जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद प्रदेश में लगी पाबंदियां धीरे-धीरे खत्म हो रही हैं और अब घाटी (Valley)  में हालात सामान्य हो रहे हैं. स्कूल-कॉलेज, दफ्तर खुलने के कारण एक बार फिर घाटी में चहल-पहल बढ़ गई है. एक ओर जहां जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का एक बड़ा तबका खुलकर स्वागत कर रहा है तो वहीं कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं. दरअसल, जम्मू-कश्मीर को देश के अन्य राज्यों से जोड़ने और उसके विकास को ध्यान में रखते हुए केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने यह ऐतिहासिक फैसला लिया. अब अनुच्छेद 370 के निरस्त हो जाने पर राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) और मशहूर महिला मुक्केबाज मैरी कॉम (Boxer Mary Kom) ने खुशी जाहिर की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार की तरफ से घाटी के खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं मिल पाएंगी.

अनुच्छेद 370 पर बोलीं राज्सभा सांसद मैरी कॉम- 

मैरी कॉम ने (Mary Kom) बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म हो जाने के बाद अब इस राज्य के एथलीट को केंद्र सरकार से अच्छी सुविधाएं मिल पाएंगी. यहां के खिलाड़ियों को अधिक लाभान्वित किया जाएगा और वे देश के लिए बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि केंद्र सरकार की तरफ से अब उन्हें अच्छी बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. यह भी पढ़ें: कोलगेट के 'कीप इंडिया स्माइलिंग मिशन' से जुड़ीं मैरी कॉम

गौरतलब है कि बीते 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया था. इस फैसले के बाद जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के एक खंड को छोड़कर सभी खंडों को हटा दिया गया और इस राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में जम्मू-कश्मीर और लद्दाक में बांटा गया. इस अनुच्छेद को हटाकर जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य होने का दर्जा समाप्त कर दिया गया.

Share Now

\